मनोरंजन

emraan hashmi aashiq banaya aapne song intimate scene shooting process

Aashiq Banaya Aapne Shooting: एक्टर इमारन हाशमी ने कई फिल्मों में इंटीमेट सीन्स दिए हैं. उनकी फिल्में काफी चर्चा में रहती थीं. उनकी सीरियल किसर की इमेज बन गई थी. कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था कि इंटीमेट सीन्स कैसे शूट होते हैं. 

इमरान ने बताया था कि आशिक बनाया सॉन्ग से पहले उन्होंने च्युइंग गम भी खाई थी. लल्लनटॉप से बातचीत में उस गाने की शूटिंग कैसे हुई और वो कैसा फील कर रहे थे इसे लेकर इमरान ने कहा था- ‘मैंने उस सीन को लेकर इतना सोचा नहीं था. डायरेक्टर ने कहा कि ऐसे एक सीन शूट करना है तो हमने कर लिया. अगर मैं इतना मैं सोचता या प्रेशर लेता तो शायद मैं करता भी नहीं. हम एक्टर्स हैं, हमें काम दिया जाता है और हम कर लेते हैं. हम लोगों को बिल्कुल मजा नहीं आता है.’ 


कैसे शूट होते हैं इंटीमेट सीन?

इमरान हाशमी ने बताया था कि इंटीमेट सीन कैसे शूट होते हैं. इमरान ने कहा था- ये टेक्निकल है. एक लिमिटेड क्रू के साथ आप शूट करते हो, फिर भी इसमें कोई मजे वाली बात है नहीं. आप जैसे बाकी सीन शूट करते हैं वैसे ही ये भी होते हैं. मुझे कभी भी ऐसे सीन में नर्वसनेस नहीं थी. हिंदी फिल्मों में इस तरह के सीन्स ऑडियंस के लिए डायजेस्ट करने मुश्किल थे. बहुत लोगों ने ये भी कहा था कि ये फिल्में हमारे कल्चर को खराब कर रही हैं. लेकिन ऑडियंस ने इसे पसंद किया.

लिपलॉक सीन पर इमरान ने कहा था- ‘कभी कभी ये ऑरिजनली शूट होते हैं और कभी कभी अलग-अलग शूट होते हैं और बाद में मिला दिया जाता है. और   व्यूअर्स को लगता है कि ये सीन दोनों के बीच शूट किया जा रहा है.’

ये भी पढ़ें- ‘हर दिन करते थे फोन’, जब Akshay Kumar ने की कास्टिंग डायरेक्टर की मां के ईलाज में मदद



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button