विश्व

Elon Musk Trying to influence federal election in germany says government spokeperson | जर्मनी के चुनाव में टांग अड़ा रहे एलन मस्क? सरकार बोली

Elon Musk News: अमेरिका के अरबपति एलन मस्क ने खुलकर जर्मनी में दक्षिणपंथी पार्टी अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (एएफडी) को सपोर्ट करने की घोषणा कर दी है. इसके बाद जर्मनी सरकार ने सोमवार (30 दिसंबर, 2024) को एलन मस्क पर आरोप लगाया है कि वह साल 2025 के फरवरी में होने वाले यूरोपीय देश के चुनाव को इनफ्लुएंस करने की कोशिश कर रहे हैं. चुनाव से पहले एलन मस्क के जर्मनी में दक्षिणपंथी पार्टी का सपोर्ट करने के बाद तो जैसे वहां हंगामा मच गया है.    

जर्मनी सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि एलन मस्क वास्तव में चुनावों को इनफ्लुएंस करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, अपनी राय व्यक्त करने के लिए मस्क पूरी तरह से स्वतंत्र हैं. वो बात अलग है कि राय देने की स्वतंत्रता सबसे बड़ी बकवास को भी कवर कर लेती है. हाल ही में एलन मस्क ने जर्मनी के एक दक्षिणपंथी पार्टी एएफडी को सपोर्ट करने का ऐलान किया था. 

क्या अमेरिका की तरह जर्मनी में बदलेगी सरकार

ये तो सब जानते हैं एलन मस्क खुलकर दक्षिणपंथी पार्टियों को सपोर्ट कर रहे हैं. सभी जानते हैं कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान मस्क ने खुलकर डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया था. अब मस्क के अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (एएफडी) को सपोर्ट करने के घोषणा के बाद क्या ये समझा जा सकता है कि जैसे अमेरिका में सरकार बदल गई वैसे ही जर्मनी में भी होने वाला है.  

क्या बोले थे एलन मस्क?

एम सोनटैग न्यूज पेपर के मुताबिक, एलन मस्क ने कहा था, “केवल एएफडी ही जर्मनी को बचा सकती है. एएपडी ही जर्मनी के लिए उम्मीद है. ये पार्टी देश को ऐसा भविष्य दे सकती है, जिसमें आर्थिक समृद्धि, सांस्कृतिक अखंडता और तकनीकी नवाचार सिर्फ इच्छाएं नहीं बल्कि सच्चाई होगी.

फ्री स्पीच छिड़ी बहस 

मस्क ने कहा था कि जर्मनी में निवेश ने उनको देश की स्थिति पर अपनी राय और विचार करने का अधिकार दिया है. एएफडी को चरमपंथी के रूप में देखना गलत है. मस्क की टिप्पणी के बाद जर्मन मीडिया में फ्री स्पीच बहस का बड़ा मुद्दा बन गया है.

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button