Ekta Kapoor LSD2 releasing on 19 april says people will hate me thank you for coming more | LSD 2 की रिलीज से पहले डरी एकता कपूर, बोलीं

Ekta Kapoor on LSD 2: 14 साल पहले बड़े पर्दे पर एकता कपूर ने अपनी फिल्म एलएसडी से धमाल मचाया था. इस हिट फिल्म के बाद अब एकता कपूर एलएसडी के सीक्वल को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म के टीजर को देखने के बाद से फैंस के एक्साइटमेंट लेवल को और भी बढ़ा दिया है.
फिल्म से अब पहली ट्रांसजेंडर एक्टर बोनिता राजपुरोहित का लुक भी सामने आ चुका है. अब एकता कपूर फिल्म को लेकर अपने एक बयान की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक इंटरव्यू में एक्ता ने कहा वो इस फिल्म की रिलीज के बाद एक लंबे ब्रेक पर जाने वाली हैं.
‘मैं गायब होना चाहती हूं’
Variety Magazine को दिए एक इंटरव्यू में एकता कपूर ने ‘एलएसडी 2’ से जुड़ी कई जानकारियां दी. इस सेशन में फिल्म की रिलीज को लेकर सवाल किया गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा – ‘मैं इस फिल्म की रिलीज के बाद एक लंबा ब्रेक लेकर गायब होने वाली हूं.’
कपूर ने आगे कहा- ‘इस फिल्म की रिलीज के बाद लोग मुझसे नफरत करने लगेंगे’. एलएसडी 2 के टीजर को देखने के बाद इतना तो समझ आ गया है कि इस फिल्म में पहले से भी ज्यादा भड़कीला कंटेंट दिखाया जाने वाला है. फिल्म के टीजर रिलीज से पहले दिबाकर बनर्जी ने इस फिल्म को सिर्फ गर्लफ्रेंड और अपने दोस्तों के साथ देखने की वॉर्निंग दी थी.
अपनी इस अपकमिंग फिल्म को कपूर ने साल 2023 में रिलीज हुए फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ के साथ कंपेयर किया है.
‘पिछली फिल्म के बाद जनता से लगता है डर’
एकता कपूर ने आगे कहा- जब साल 2023 में ये फिल्म रिलीज हुई थी उस वक्त मुझे व्यूवर्स ने बहुत क्रिटिसाइज किया था. उन्होंने आगे कहा फिल्म को भारत में बिल्कुल पसंद नहीं किया गया था. वहीं इस फिल्म को विदेशों में एक्सेप्टेंस मिली थी.
एकता कपूर ने कहा- सिर्फ इस वजह से कि हमने फीमेल्स की इंटमेट लाइफ पर खुले विचारों वाली फिल्म बनाई. इसके लिए हमे काफी कोसा गया. मेरी इस फिल्म के बाद भी मैंने दर्शकों से काफी दूरी बना ली थी. एकता कपूर ने कहा अब एलएसडी 2 का लेवल तो पिछली फिल्म से भी हाई है. उन्होंने कहा- मैं फिल्म की रिलीज से पहले ही जनता का अपने प्रति गुस्से का अंदाजा लगा सकती हूं. तो मुझे लगता है अब समय आ गया है वापस छुपने का.
इस इंटरव्यू के दौरान एकता कपूर और रिया कपूर ने करीना कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग के सीक्वल पर भी बात की. रिया ने बताया कि इस फिल्म को लकर अभी काम जारी है. अगर इस फिल्म को बनाने के लिए एकता मुझे मार भी दे तो चलेगा.