मनोरंजन

Dunki Vs Salaar Advance Booking First Day Shah Rukh Khan Film Earn 7 Crore Plus In Pre Ticket Sale Prabhas Film Earn 6 Crores

Dunki Vs Salaar Advance Booking Report:साल 2023 के एंड में दो बड़ी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश देखने को मिलेगा. इनमें शाहरुख खान की ‘डंकी’ और प्रभास स्टारर ‘सालार’ शामिल हैं. दोनों ही फिल्मों को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. इन सबके बीच ‘डंकी’ और ‘सालार’ की जमकर एडवांस बुकिंग भी हो रही है. चलिए यहां जानते हैं रिलीज से पहले कमाई के मामले में  कौन सी फिल्म आगे चल रही है?

‘डंकी’ और ‘सालार’ में एडवांस बुकिंग में कौन चल रही आगे?
शाहरुख खान की साल की तीसरी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डंकी’  और प्रभास की डार्क डायस्टोपियन ड्रामा ‘सालार’ के बीच रिलीज से पहले ही कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग का स्टेट्स हैरान करने वाला है. हालांकि शाहरुख खान की फिल्म प्री टिकट सेल के मामले में प्रभास की फिल्म को करारी पटखनी दे रही है.

  • सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘डंकी’ ने पहले दिन के लिए अभी तक 2 लाख 57 हजार 930 टिकट सेल हुए हैं.
  • इसी के साथ ‘डंकी’ की अभी तक प्री टिकट सेल में 7.54 करोड़ रुपयों की कमाई हो चुकी है
  •  वहीं सालार: पार्ट 1- सीजफायर सभी भाषाओं में अभी तक 2 लाख 50 हजार 134 टिकट सेल हो चुके हैं.
  • इसी के साथ सालार ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में 6.07 करोड़ की कमाई कर ली है.

की’ ने एडवांस बुकिंग में दी ‘सालार’ को मात
फिलहाल शाहरुख खान की डंकी एडवांस बुकिंग में प्रभास की सालार से आगे चल रही है. दोनों फिल्मों के रिलीज से पहले के कल्केशन में 1 करोड़ रुपयों से ज्यादा का अंतर है. अब देखने वाली बात ये है कि रिलीज होने के बाद शाहरुख और प्रभास की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कितना नोट छापती हैं?

की’ कब होगी रिलीज
‘डंकी’ में शाहरुख खान के अलावा बोमन ईरानी, ​​तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है और ये जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स द्वारा प्रेजेंट व राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित है. इसे  अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों ने लिखा है. डंकी 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

 


सालार’ कब होगी रिलीज?
वहीं  सालार: पार्ट 1 सीजफायर होम्बले द्वारा निर्मित है. इसका निर्देशन फिल्म निर्माता प्रशांत नील ने किया है. इस फिल्म में प्रभास के अलावा  श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

यह भी पढ़ें: Sam Bahadur Box Office Collection Day 18: बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है ‘सैम बहादुर, करोड़ों में छाप रही नोट, जानें- विक्की कौशल की फिल्म का 18वें दिन का कलेक्शन

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button