Ruturaj Gaikwad And Utkarsha Got Engaged In Tamil Traditional Style

Ruturaj Gaikwad And Utkarsha: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को विजेता बनाने में अपने बल्ले से अहम भूमिका निभाने वाले ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 3 जून को शादी के बंधन में बंध गए. गायकवाड़ ने महाराष्ट्र घरेलू क्रिकेट टीम की महिला खिलाड़ी उत्कर्षा के साथ महाबलेश्वर में शादी की थी. अब दोनों ने ही चेन्नई सुपर किंग्स टीम और फैंस के प्यार को देखते हुए अपनी इंगेजमेंट की तस्वीरों को पोस्ट किया है. इन फोटो में ऋतुराज और उत्कर्षा ने तमिल स्टाइल में अपनी इंगेजमेंट सेरेमनी की थी.
ऋतुराज गायकवाड़ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की इन फोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि उत्कर्षा अब मेरे जीवन का एक अहम हिस्सा है. अब यहां से मेरे जीवन की एक नई शुरुआत भी होने जा रही है. उत्कर्षा ने फैसला लिया कि हम पारंपरिक महाराष्ट्रियन इंगेजमेंट को चेन्नई के लोगों को दक्षिण की संस्कृति को समर्पित किया. उत्कर्षा को पता है कि चेन्नई और चेन्नई सुपर किंग्स का मेरे जीवन में क्या स्थान है. यह सच में मेरे लिए काफी खास पल रहा. उत्कर्षा आपको ढेर सारा प्यार.
गायकवाड़ पिछले काफी समय से उत्कर्षा को डेट कर रहे थे. आईपीएल के 16वें सीजन के दौरान उत्कर्षा को कई बार स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को चियर करते हुए भी देखा गया. फाइनल मुकाबले में भी वह CSK की जीत के समय स्टेडियम में ही मौजूद थी. उत्कर्षा ने साल 2021 में आखिरी बार महाराष्ट्र की टीम के लिए खेला था.
ऋतुराज गायकवाड़ को मिल सकता वेस्टइंडीज दौरे पर मौका
WTC फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की हार के बाद अब टीम इंडिया को अगली सीरीज वेस्टइंडीज के दौरे पर खेलनी है. इसमें लिमिटेड ओवर्स टीम में ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिलने की उम्मीद की जा रही है. गायकवाड़ ने अब तक भारतीय टीम के लिए 1 वनडे और 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं.
यह भी पढ़ें…