मनोरंजन

Amitabh Bachchan Grand Daughter Navya Naveli Nanda Creates The 3 Idiots Pose And Share Picture With Fans On Instagram

Navya Naveli Nanda Creates The 3 Idiots Pose: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा देश की सबसे पसंदीदा स्टार किड्स में से एक हैं. नव्या वैसे तो फिल्मों से दूर हैं लेकिन फिर भी वो उन स्टारकिड्स में से हैं जिनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.

नव्या महिलाओं के स्वास्थ्य और अधिकारों के लिए एक एनजीओ चलाती हैं. इसी बीच हाल ही में वो आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी के पॉपुलर 3 इडियट्स की शूटिंग लोकेशन पर पहुंचीं. जहां उन्होंने इस फिल्म का पॉपुलर पोज रिपीट किया.

आईआईएम बैंगलोर पहुंचीं नव्या
हाल ही में आरा हेल्थ की सह-संस्थापक नव्या आईआईएम बैंगलोर पहुंचीं. जहां उन्हें अपने सपने को जीने का मौका मिला. दरअसल नव्या फिल्म 3 इडियट्स में दिखाई गई कुर्सी पर इस सीन को रिक्रिएट करती नजर आईं. जिसकी पिक्चर भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. इसके कैप्शन में नव्या ने लिखा, ‘जहांपना तुस्सी ग्रेट हो..’ इसके साथ नव्या ने एक हार्ट इमोजी भी शेयर किया.


बता दें कि नव्या न्यूयॉर्क की फोर्डहम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं. वो आरा हेल्थ की को-फाउंडर हैं, जो एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है. इसमें स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर चर्चा की जाती है. पिछले साल, उन्होंने अपनी दादी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन नंदा के साथ एक पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ की होस्ट किया था, जहां नव्या ने महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता से संबंधित मुद्दों को उठाया था. जो लोगों को खासा पसंद आया था. 

अपनी नानी जया से इंस्पायर हैं नव्या
इस शो में नव्या ने बताया था कि उनकी नानी उन्हें बहुत इंस्पायर करती हैं. उन्होंने कहा था,  ‘मैं जब छोटी थी तो मैं हमेशा अपनी नानी को देखती थी जो कि अपना घर खुद संभालती थीं. तो मैं उनका कॉन्फिडेंस बढ़ाना चाहती थी. अगर उनके जैसी एक भी क्वॉलिटी मेरे अंदर आ जाए तो मेरी तो लाइफ सेट है.’

यह भी पढ़ें: 3 लाख से ज्यादा की हुडी पहनकर स्पॉट हुईं Malaika Arora, लोग बोले- ‘500 रुपए में ऐसा रेनकोट आ जाता’



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button