Dunki Box Office Collection Day 17 Shah Rukh Khan Film Earned Crores On Third Saturday In India

Dunki Box Office Collection Day 17: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) की कमाई की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर धीमी हो गई है, लेकिन धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. कुछ दिनों पहले ही किंग खान की मूवी 200 करोड़ क्लब में एंटर कर चुकी है. वहीं, डंकी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ से ज्यादा हो चुका है. जानिए शाहरुख खान की डंकी ने भारत में अब तक कितने करोड़ का बिजनेस किया है.
‘डंकी’ की तीसरे शनिवार हुई सिर्फ इतनी कमाई
शाहरुख खान की ‘डंकी’ की कमाई डबल डिजिट से अब सिंगल डिजिट में सिमट गई है. ये सिलसिला पिछले कुछ दिनों से जारी है. अब फिल्म के 17वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘डंकी’ आज यानी तीसरे शनिवार को 1.46 करोड़ रुपये का बिजनेस करेगी. वैसे ये अनुमानित आंकड़े हैं. रात 10 बजे के बाद ऑफिशियल डेटा आने के बाद ‘डंकी’ के आज का कलेक्शन और भी ज्यादा हो सकता है.
200 करोड़ के पार हुआ ‘डंकी’ का कलेक्शन
21 दिसंबर, 2023 को रिलीज हुई शाहरुख खान की ‘डंकी’ ने भारत में अब तक 208.72 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. ये 16 दिनों के आंकड़े हैं. 17 दिनों के कलेक्शन की बात करें तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘डंकी’ की टोटल कमाई 210.18 करोड़ हो चुकी है.
‘डंकी’ ने तोड़ा ‘ब्रह्मास्त्र’ का कलेक्शन
शाहरुख खान की ‘डंकी’ दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं. 15 दिन की कमाई के साथ ‘डंकी’ ने रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन रिकॉर्ड को तोड़ चुकी है. किंग खान की फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 422.90 करोड़ का बिजनेस किया है जबकि साल 2022 में रिलीज हुई ‘ब्रह्मास्त्र’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 418.8 करोड़ रुपये था.
शाहरुख खान की तीसरी सफल फिल्म बनी ‘डंकी’
बताते चलें कि ‘जवान’ (Jawan) और ‘पठान’ (Pathaan) के बाद साल 2023 में रिलीज हुई ‘डंकी’ (Dunki) शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की तीसरी सफल फिल्म बन चुकी है. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ‘डंकी’ में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर और बोमन ईरानी ने अहम भूमिका निभाई है. ‘डंकी’ शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की पहली फिल्म है. इससे पहले दोनों ने साथ में कभी काम नहीं किया था.