मनोरंजन

Dunki Box Office Collection Day 13 Shah Rukh Khan Starrer Crossed 200 Crores India Net Collection Jawan Pathaan Chennai Express

Dunki Box Office Collection Day 13: शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म पिछले साल 21 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन हो गए हैं और इन 13 दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. खास बात यह है कि शाहरुख खान के अब तक के करियर में ये ऐसी पांचवीं फिल्म है जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये आंकड़ा पार किया है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ‘डंकी’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 13वें दिन अब तक 3.85 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन अब 200.62 करोड़ रुपए हो गया है. बता दें कि न सिर्फ देशभर में बल्कि वर्ल्डवाइड भी ‘डंकी’ धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 400 करोड़ की कमाई कर ली है.


ऐसा करने वाली पांचवीं फिल्म बनी ‘डंकी’
शाहरुख खान के फिल्मी करियर में अब तक ऐसी तीन ही फिल्में थीं जिन्होंने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. इनमें पहले नंबर पर 2023 की फिल्म ‘जवान’ है जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 643.87 करोड़ रुपए है. दूसरे नंबर पर 2023 की ही फिल्म ‘पठान’ है जिसने 543.05 करोड़ रुपए कमाए थे और तीसरे नंबर पर साल 2014 की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ है जिसने 203 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. चौथ नंबर पर 2013 में रिलीज हुई शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ थी जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 227.13 करोड़ रुपए है.

शाहरुख खान के लिए लकी रहा साल 2023
किंग खान की 200 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली फिल्मों की लिस्ट में अब ‘डंकी’ का नाम भी शामिल हो गया है. यानी कि साल 2023 शाहरुख खान के लिए काफी लकी रहा. क्योंकि एक साल में किंग खान की तान फिल्में रिलीज हुईं और तीनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार ली.

ये भी पढ़ें: Ira Nupur Wedding: शादी से एक दिन पहले आयरा खान के लिए नुपुर का रोमांटिक पोस्ट, होने वाली दुल्हनिया पर प्यार लुटाते दिखे दूल्हे राजा

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button