होली पर दिखेगा बांके बिहारी का जगमोहन स्वरुप, पांच दिनों तक सफेद रंग की पोशाक में देंगे दर्शन


बांके बिहारी महाराज
यूपी के मथुरा में ब्रज की होली विश्व प्रसिद्ध होती है. ब्रज में होली खेलने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु वृंदावन आते हैं. ऐसे में जब बात की जाती है बांके बिहारी महाराज की तो बांके बिहारी के नाम सुनकर भक्त और भी आनंदित हो जाते हैं क्योंकि ठाकुर बांके बिहारी के साथ होली खेलने के लिए हर भक्त लालायित दिखाई देता है.
ठाकुर बांके बिहारी महाराज के मंदिर में 10 मार्च से रंगों की होली प्रारंभ हो जाएगी, जिसमें ठाकुर बांके बिहारी महाराज कल रंग भरने एकादशी के दिन विशेष पोशाक धारण करने वाले हैं. पोशाक सफेद कलर की होने वाली है जिस पर जड़ी का भी कार्य किया गया है. ठाकुर बांके बिहारी महाराज कल सफेद कलर की पोशाक धारण करेंगे जो की विशेष रूप से होली के लिए तैयार की जाती है.
जगमोहन में देंगे दर्शन
पोशाक में बाहर के कारीगरों द्वारा जरी का कार्य किया गया है और भी अन्य वस्तुओं का इसमें ध्यान रखा गया है. ठाकुर बांके बिहारी महाराज के चेहरे पर गुल हो भी लगाए जाएंगे और कमर पर फेटा बनाकर ठाकुर बांके बिहारी महाराज भक्तों के संग पिचकारी से होली खेलेंगे. बांके बिहारी की पिचकारी चांदी की होती है. वहीं मंदिर प्रांगण से खड़े होकर बांके बिहारी मंदिर के सेवायत भक्तों के ऊपर रंग डालेंगे. ठाकुर बांके बिहारी महाराज कल से गर्भगृह से बाहर निकाल कर जगमोहन में दर्शन देंगे.
आराम से हो सकेंगे महाराज के दर्शन
ठाकुर बांके बिहारी महाराज 10 मार्च से लेकर 14 मार्च तक भक्तों को जगमोहन में दर्शन देंगे जिसमें ठाकुर बांके बिहारी महाराज के दर्शन भक्तों को आराम से हो सकेंगे. बांके बिहारी महाराज के ना किसी भी तरह का कोई प्रसाद न लगाए इसकी वजह से उनके आगे एक सफेद कलर की पन्नी लगा दी जाएगी. पुलिस प्रशासन द्वारा भी ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं हेतु बेरी कटिंग की गई है जो की मंदिर से लेकर विद्यापीठ चौराहे तक है.