DRDO Scientist Pradeep Kurulkar Custody Extended Till 15 May Sharing Sensitive Information Too Pakistan Case Maharashtra ATS

DRDO Scientist: पाकिस्तान को खुफिया सूचना शेयर करने के मामले में डीआरडीओ के साइंटिस्ट डॉक्टर प्रदीप कुरुलकर की मुश्किल बढ़ गई है. पुणे की विशेष अदालत ने कुरुलकर की पुलिस हिरासत मंगलवार (9 मई) को 15 मई तक बढ़ा दी. वैज्ञनिक कुरुलकर को पुणे से पिछले हफ्ते महाराष्ट्र एटीएस ने गिरफ्तार किया था.
एटीएस ने पुणे स्थित डीआरडीओ के डायरेक्टर कुरुलकर की गिरफ्तारी के दौरान बताया था कि उन्हें पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिंग (PIO) के एक शख्स ने हनीट्रैप में फंसा लिया था. इसके बाद उनसे संवेदनशील जानकारी लेकर पाकिस्तान को देने लगा. इसके लिए कुरुलकर सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे थे.
एटीएस ने क्या कहा?
आरोपी की हिरासत बढ़ाने की मांग करते हुए एटीएस ने कोर्ट से कहा कि वैज्ञानिक से जब्त किए गए उपकरणों की फॉरेंसिक रिपोर्ट मिल गई है और मामले की आगे की जांच के लिए उससे पूछताछ की जरूरत है. वहीं बचाव पक्ष के वकील ऋषिकेश गानू ने हिरासत बढ़ाने की मांग करने वाली याचिका का विरोध करते हुए कहा कि सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को जब्त कर लिया गया है और उनका मुवक्किल (कुरुलकर) अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहा है.
बता दें कि उन्हें मंगलवार (9 मई) तक की रिमांड मांगने के लिए कोर्ट के सामने गुरुवार (4 मई) को पेश किया गया था. ये खत्म होने से पहले ही उन्हें फिर से मंगलवार अदालत में पेश करते हुए एटीएस ने रिमांड कस्टडी बढ़ाने की मांग की.
मामला क्या है?
पाकिस्तान को संवदेनशील सूचना देने के मामले में शुरू में डीआरडीओ के विजिलेंस विभाग ने जांच की थी. विजिलेंस विभाग ने इसकी रिपोर्ट बनाई और इसे महाराष्ट्र एटीएस को दिया. इसके बाद एटीएस ने कुरुलकर को गिरफ्तार किया था.
कुरुलकर के खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत मुंबई में एटीएस की कालाचौकी यूनिट में केस दर्ज किया गया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है. पूरी जांच के बाद ही मामला साफ हो पाएगा कि इसमें कौन-कौन शामिल है? एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि वो (कुरुलकर) इसी साल नवंबर में रिटायर होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- हनीट्रैप में फंसा DRDO का साइंटिस्ट, पाकिस्तान को खुफिया सूचना देने के आरोप में महाराष्ट्र ATS ने किया गिरफ्तार