मनोरंजन

Dolly Bindra Birthday Special | सिर्फ एक अंडे के लिए मनोज तिवारी से भिड़ गईं थीं, नेशनल टीवी पर दे डाली थी धमकी, जानिए विवादों में घिरी रहने कौन है ये एक्ट्रेस

Pehchan Kaun: आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं जो फिल्मों से ज्यादा विवादों में घिरी रही हैं. बॉलीवुड के बड़े बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकीं इस एक्ट्रेस ने अपने विवाविद बयानों से खूब हंगामा मचाया है. साइड किरदारों में नजर आने वाली यह एक्ट्रेस कई सितारों के चरित्र पर भी सवाल खड़े चुकी हैं.

विवादों से है गहरा नाता
जी हां, हमेशा सुर्खियों में रहने वालीं इस एक्ट्रेस ने भोजपुरी स्टार और बीजेपी के नेता मनोज तिवारी जमकर लड़ाई की थी. उन्होंने सरेआम नेशनल टीवी पर एक्टर को काट डालने की धमकी दे डाली थी. अगर अभी भी आप नहीं पहचान पाए तो हम आपको थोड़ी सी हिंट और दे देते हैं.

ये अभिनेत्री टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 4 में भी नजर आ चुकी हैं. शो के दौरन वह अपने अपशब्दों की वजह से खूब सुर्खियों में रही हैं. श्वेता तिवारी को भी इस एक्ट्रेस ने काफी बुरी-भला कहा था. बात-बात पर ‘बाप पर मत जाना…’ बोलने वाली ये अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि डॉली बिंद्रा है. 

मनोज तिवारी से जमकर हुई थी बहस
‘बिग बॉस सीजन 4’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली डॉली बिंद्रा ने काफी हंगामा मचाया था. उन्होंने घर के सभी सदस्यों से झगड़ा किया था. दोनों के बीच एक अंडे को लेकर भिड़ंत हो गई थी. हुआ यूं था कि डॉली का कहना था कि बिग बॉस ने खाना बनाने से मना किया है लेकिन मनोज तिवारी उस वक्त अंडा खाना चाहते हैं. वहीं दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई थी कि डॉली बिंद्रा मनोज तिवारी को जान से मारने की धमकियां देने लगीं और नेशनल टीवी पर गाली गलौच भी किया.  

एक्ट्रेस का फिल्मी करियर
वहीं 18 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाली डॉली बिंद्रा काफी लंब समय से इंडस्ट्री में सक्रिय रही हैं. उनकी पहली फिल्म अक्षय कुमार की खिलाड़ियों का खिलाड़ी थी, जिसमें उनका एक साइड रोल था. इसके बाद वह कई सारी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल्स में नजर आईं.  उन्होंने अपे करियर में ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘दबंग 3’ जैसी कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. वहीं पिछले लंबे समय से पर्दे से गायब चल रही डॉली को हाल ही में सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ में भी देखा गया है. 


ये भी पढ़ें: Suhana Khan Pics: स्पोर्ट्स डे पर छोटे भाई अबराम की चीयरलीडर बनीं सुहाना खान, मां गौरी ने तस्वीरें शेयर कर लुटाया प्यार



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button