मनोरंजन

Does Ananya Panday Feel Jealous Of Suhana Khan Debut Actress Revealed | क्या सुहाना खान के डेब्यू से अनन्या पांडे को होगी जलन? एक्ट्रेस बोलीं

Ananya Panday On Suhana Khan Debut: बॉलीवुड  के बादशाह शाहरुख खान (Shah rukh Khan) तो एक्टिंग की दुनिया में सालों से राज कर ही रहे हैं अब उनकी बेटी सुहाना ख़ान (Suhana Khan) भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं. सुहाना जल्द की नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘द आर्चीज़'(The Archies) में नजर आने वाली हैं जिसे ज़ोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है.

किंग ख़ान की बेटी को एक्टिंग की दुनिया में कदम रखते हुए देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड है यहां तक की उनकी बेस्टी अनन्या पांडे भी. अनन्या पांडे का कहना है कि वो अपनी दोस्त के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. पर ये पूछे जाने पर कि क्या वो सुहाना के डेब्यू ये इंसिक्योर हैं या उन्हें जलन होगी ?देखिए इस पर एक्ट्रेस ने क्या जवाब दिया.

क्या अनन्या को होगी सुहाना से जलन?
सुहाना ख़ान और अनन्या पांडे बचपन की बेस्टीज़ हैं ये बात फिल्मी दुनिया की खबरों में दिलचस्पी रखने वाला हर शख्स जानता है. अनन्या की एक्टिंग के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर कितना ट्रोल किया जाता है ये भी सभी जानते हैं. अब ऐसे में जब उनकी बेस्ट फ्रेंड भी इस दुनिया में कदम रख रही हैं तो क्या एक्ट्रेस को उनसे जलन होगी?

इस सवाल के जवाब में अनन्या ने कहा, ‘अपने डेब्यू को लेकर अनन्या बिल्कुल भी नर्वस नहीं है. वो बहुत कॉन्फीडेंट है मुझे लगता है वो जो भी करती है उसमें अच्छा ही करती है. तो मैं उसे देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. आर्चीज़ का टीज़र  देखने के बाद सभी को वो काफी पसंद आ रही है.’


News18 Showsha से बात करते हुए आगे अनन्या ने कहा, ‘सुहाना का डेब्यू, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कॉम्पटीशन बढ़ा देगा.मैं इन्सिक्योर फील नहीं कर रही, बल्कि मैं कॉम्पटेटिव फील कर रही हूं. मुझे लगता है हेल्दी कॉम्पटीशन होना अच्छी बात है, क्योंकि ये आपको प्रोत्साहित करता रहता है. इससे मुझे और ज्यादा मेहनत करने की प्रेरणा मिलेगी.’ 

यह भी पढ़ें: Raaj Kumar Death Anniversary: तलवार से केक काटते थे राज कुमार, फिल्में फ्लॉप होने पर इस वजह से बढ़ा देते थे फीस



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button