diwali 2024 parineeti chopra kareena kapoor sonakshi sinha vidya balan madhuri dixit wishes happy diwali see post

Celebs Diwali Wishes: देशभर में आज दिवाली की धूम है, पूरा देश दीपों का त्योहार मना रहा है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स ने भी फैंस को दिवाली की बधाई दी है. कई सेलेब्स की शादी के बाद ये पहली दिवाली है. परिणीति चोपड़ा, सोनाक्षी सिन्हा, रकुल प्रीत सिंह, माधुरी दीक्षित से लेकर विद्या बालन तक ने पोस्ट के जरिए फैंस को त्योहार की शुभकामनाएं दी है.
परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपना दिवाली लुक शेयर किया है. ग्रीन कलर का सूट, हैवी नेकलेस, ईयररिंग्स और मांग टीका पहने एक्ट्रेस बेहद खूबूसरत दिख रही हैं. वे हाथ में दीयों की थाल पकड़े कैमरे को पोज देती नजर आ रही हैं. तस्वीरों के साथ परिणीति ने कैप्शन में लिखा- विश यू ऑल चमकीला दिवाली.
शादी के बाद सोनाक्षी की पहली दिवाली
सोनाक्षी सिन्हा की शादी के बाद ये पहली दिवाली है. एक्ट्रेस ने पति जहीर के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- हैप्पी हैप्पी हैप्पी दिवाली. हर घर में रौशनी, हर घर में खुशी आप सब के लिए हमारी यही दुआ.
विद्या बालन ने भी किया विश
विद्या बालन ने भी फैंस को दिवाली की बधाई दी है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे पिंक कलर की सिल्क साड़ी के साथ गोल्डन जूलरी पेयर किए विद्या बहुत खूबसूरत दिख रही हैं.
माधुरी दीक्षित ने भी किया पोस्ट
ग्रीन और गोल्डन कलर का सूट पहने माधुरी दीक्षित ने भी अपनी खूबसूरत फोटोज पोस्ट की हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘खुशी, समृद्धि और ढेर सारी मिठाइयां – आपकी दिवाली खुशियों से भरी हो! आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.’
करीना कपूर ने किया पोस्ट
करीना कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सिंघम अगेन के स्टार कास्ट की तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा- ‘सभी को हैप्पी सिंघम वाली दिवाली.’

रकुल प्रीत सिंह ने किया विश
रकुल प्रीत सिंह की शादी के बाद पहली दिवाली है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करके फैंस को दिवाली की बधाई दी है.
दिशा पाटनी ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर फैंस को दिवाली विश किया है. दरअसल दिशा इन दिनों विदेश में है और ऐसे में वे अपने घर को मिस कर रही हैं.