खेल

Pakistan vs Bangladesh Match abandoned due to rain called off Rawalpindi Champions Trophy 2025 pak out of tournament

Champions Trophy 2025 PAK vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का नौवां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाना था. लेकिन यह मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को मैच खेला जाना था. लेकिन बारिश न रुकने की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा. ये दोनों ही टीमें चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही बाहर हो चुकी हैं. अहम बात ये है कि इन दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीता.

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच दोपहर 2.30 बजे से खेला जाना था. लेकिन बारिश की वजह से टॉस तक नहीं हो पाया. जब बारिश नहीं रुकी तो मैच को रद्द कर दिया गया. पाकिस्तान के लिए काफी शर्मनाक स्थिति बन गई. उसने टूर्नामेंट में इस बार एक भी मैच नहीं जीता. अहम बात यह है कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान है. पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने हराया था. उसे इसके बाद भारत ने भी हरा दिया था. अब पाकिस्तान का आखिरी ग्रुप मैच रद्द हो गया.

बांग्लादेश का टूर्नामेंट में ऐसा रहा प्रदर्शन –

बांग्लादेश ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहला मैच भारत के खिलाफ खेला. टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 228 रन बनाए. इस दौरान तौहिद हृदोय ने शतक लगाया. लेकिन हृदोय के शतक पर शुभमन गिल भारी पड़ गए. गिल ने 101 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी. भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया. बांग्लादेश का दूसरा मैच न्यूजीलैंड से था. न्यूजीलैंड ने उसे 5 विकेट से हरा दिया. अब तीसरा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया.

यह भी पढ़ें : India Next Match: भारत का न्यूजीलैंड से अगला मुकाबला, जानें कब और कहां खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी का ये मैच



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button