मनोरंजन

Diwali 2023 Kareena Kapoor Celebrate Diwali At Home With Tea And Samosa Shared Photo

Diwali 2023: इस समय पूरा देश फेस्टिव रंग में रंगा हुआ है. 12 नवंबर को देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. इस पावन दिन के लिए सेलेब्स भी जमकर तैयारियां कर रहे हैं. लेकिन एक ऐसी एक्ट्रेस भी हैं जो घर में बैठकर इस दिवाली को एंजॉय कर रही हैं. हम बात करें रहें है एक्ट्रेस करीना कपूर खान की. 

इस तरह घर में दिवाली एंजॉय कर रही हैं करीना कपूर खान
करीना कपूर खान घर में बैठ दिवाली वाइब्स को एंजॉय कर रही हैं, जिसकी एक झलक एक्ट्रेस ने फैंस को भी दिखाई है. करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में उनका देसी स्नैक यानी एक कप चाय और समोसे जैसी दिखने वाली नमकीन मटरी के नजर आ रही है. इस फोटो के साथ करीना ने लिखा है- ‘इट्स दिवाली टाइम्स’


‘सिंघम अगेन’ से सामने आया था करीना का पहला लुक 
बता दें कि, इससे पहले करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन से अपना धमाकेदार लुक शेयर किया था. इस पोस्टर में बेबो चेहरे पर लगी चोट के और हाथों में बंदुक ताने दुश्मनों का सामना करती नजर आ रही थीं. करीना के लुक को देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. 

इन फिल्मों में नजर आंएगी बेबो 
वर्क फ्रंट की बात करें तो, करीना कपूर की सिंघम अगेन अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में अजय देवगन भी अपने धासू अवतार में नजर आएंगे. इसके अलावा बेबो हंसल मेहता की द बकिंघन मर्डर्स में भी नजर आएंगी. इस फिल्म से करीना बतौर प्रोड्यूसर अपना डेब्यू करेंगी. दोनों ही फिल्मों में करीना पुलिस के किरदार में नजर आएंगी. 

 

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2023: अनन्या पांडे ने धनतेरस पर मुंबई में खरीदा अपना घर, गृह प्रवेश की तस्वीरें आईं सामने



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button