विश्व

In Economy Crisis Pakistan Receives USD 1 Billion Loan From China

Pakistan Crisis: लंबे समय से आर्थिक तंगहाली से जूझ रहे पाकिस्तान को चीन से बड़ी मदद मिली है. चीन ने पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर की मदद की है. गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से ऋण सहायता मिलने को लेकर अनिश्चितता बरकरार है. ऐसे में चीन का ये सहयोग बेहद मददगार साबित होगा. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने चीन से राशि की पुष्टि की है. 

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने चीन से मिले राशि की पुष्टि तो की है, लेकिन इस बारे में कोई अन्य विवरण साझा नहीं किया है. बता दें कि पाकिस्तान का मुद्रा भंडार हाल के सप्ताहों में घटकर लगभग 3.9 अरब अमेरिकी डॉलर तक रह गया था. ऐसे में लोग बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए तरस रहे हैं. इससे पहले, वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि पाकिस्तान ने पिछले सोमवार को चीन को 1.3 बिलियन डॉलर के वाणिज्यिक कर्ज को जल्द से जल्द मुहैया कराने का अनुरोध किया था. 

आईएमएफ से नहीं बन पा रही बात 

इससे पहले आईएमएफ ने पाकिस्तान को 6.5 अरब डॉलर की ऋण सहायता देने की 2019 में सहमति जताई थी, लेकिन इसमें से 2.5 अरब डॉलर उसे नहीं मिले हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान को मदद देने से पहले आईएमएफ ने कुछ शर्तें रखी है. वहीं पाकिस्तान हाल फिलहाल में लगातार दावा कर रहा है कि उसने  आईएमएफ की शर्तों को पहले ही पूरा कर दिया है. 

इशाक डार आईएमएफ पर साध चुके हैं निशाना 

पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने हाल ही में कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) पाकिस्तान को श्रीलंका बनते देखना चाहता है. दरअसल, श्रीलंका पिछले साल विदेशी कर्ज ना चुका पाने के चलते डिफॉल्ट हो गया था. गौरतलब है कि पाकिस्तान पर  डिफॉल्ट होने का खतरा पिछले कई महीनों से मंडरा रहा है. बता दें कि तमाम कोशिशों और लंबी बातचीत के बाद भी पाकिस्तान और आईएमएफ के बीच बातचीत बन नहीं पा रही हैं. ऐसे में चीन द्वारा मिली राशि पाकिस्तान के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी.

ये भी पढ़ें: China Job Crisis: क्यों मोटी सैलरी की नौकरी छोड़ चीन में युवा बन रहे हैं सफाईकर्मी और वेटर? जानें वजह

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button