मनोरंजन

Divorced Actress Kalki Koechlin Got Pregnant In Live In Relationship With Boyfriend Still Unmarried

Actress Live In Relation Pregnancy: बॉलीवुड हीरोइनें सिनेमा के पर्दे के साथ-साथ रियल लाइफ में टैबू तोड़ने के लिए मशहूर हैं. दूसरे धर्म में शादी करना या फिर अपने से छोटे लड़कों से शादी करना तमाम हीरोइनों ने इसे बेबकी के साथ अंजाम दिया है. वहीं अब लिव इन रिलेशन का भी नया कॉन्सेप्ट शुरू हो गया है. जहां लिव इन रिलेशन समाज में अभी भी स्वीकार नहीं किया जाता है तो वहीं बॉलीवुड हीरोइनें लिव इन रिलेशन में प्रेग्नेंट होने से भी नहीं करताती हैं. आज हम आपको ऐसी ही एक हीरोइन के बारे में बताने जा रहे हैं. 

अनुराग कश्यप के साथ शादी 
हम बात कर रहे हैं बी टाउन की मशहूर एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन की. कल्कि ने ‘देव डी’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी तमाम हिट फिल्मों में शानदार एक्टिंग की है. वहीं कल्कि की रियल लाइफ भी काफी दिलचस्प है. कल्कि कोचलिन ने करियर के शुरुआती दिनों में फिल्म मेकर अनुराग कश्यप के साथ शादी रचा ली थी. हालांकि उनकी शादी बहुत लंबी नहीं चली और दोनों ने जल्दी ही तलाक भी ले लिया था. 


news reels

लिव इन प्रेग्नेंसी 
अनुराग कश्यप से अलग होने के बाद कल्कि एक इजराइली मूल के पेंटर गाइ हर्शबर्ग के साथ रिलेशनशिप में आ गईं. वे उनके साथ लिव-इन में रहने लगीं और बिना शादी किए ही एक्ट्रेस ने साल 2020 में एक बेटी को जन्म दिया. इसे कल्कि की रियल लाइफ का काफी डेयरिंग फैसला बताया जाता है. 


सेक्स लाइफ पर कही ये बात
कल्कि अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. एक बार एली मैगज़ीन को दिए गए इंटरव्यू में कल्कि ने अपनी सेक्स लाइफ पर खुलासा करते हुए कहा था, “30 की उम्र के बाद सेक्स करना शानदार रहा. मैं अपनी शरीर को लेकर बहुत कम हिचकती हूं. मैं अब बेड पर ज्यादा ही स्वार्थी हो गई हूं”. 

कल्कि की फिल्में 
बात करें करियर की तो कल्कि कोच्लिन येलो बूट्स’, ‘शैतान’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘शंघाई’, ‘एक थी डायन’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ’, ‘वेटिंग’, ‘अ डेथ इन द गंज’, ‘रिबन’, ‘गली बॉय’ जैसी शानदार फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.  फिल्म ‘मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ’ के लिए कल्कि ने नेशनल अवार्ड भी जीता था.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button