खेल

Dinesh Karthik picks all time indian playing 11 ms dhoni missed Rohit Sharma Virat Kohli in

Dinesh Karthik Playing 11: दिनेश कार्तिक का क्रिकेट करियर शानदार रहा है. वे आईपीएल में भी कमाल दिखा चुके हैं. लेकिन अब वे कोचिंग स्टाफ में शामिल हो गए हैं. कार्तिक को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने नया बैटिंग कोच चुना है. कार्तिक ने हाल ही में भारत की अपनी ऑल टाइम प्लेइंग 11 चुनी है. इसमें उन्होंने दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं दी है. इसके साथ-साथ और भी दिग्गज खिलाड़ी इस लिस्ट से नदारद हैं. हालांकि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही कार्तिक की प्लेइंग 11 में शामिल हैं.

कार्तिक हाल ही में क्रिकबज पर सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने इस दौरान अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन बताई और यह प्लेइंग 11 हर फॉर्मेट को मिलाकर बनाई. कार्तिक ने ओपनिंग के लिए वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा को चुना. सहवाग भारत के दिग्गज खिलाड़ी रह चुके हैं. वहीं रोहित भी बतौर कप्तान और खिलाड़ी सफल रहे हैं. कार्तिक ने नंबर 3 के लिए टीम इंडिया के पूर्व कोच और दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को चुना है.

कोहली-युवराज को मिडिल ऑर्डर में किया शामिल –

कार्तिक ने मिडिल ऑर्डर में काफी मजबूत खिलाड़ियों को चुना है. उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को नंबर 4 पर रखा है. वहीं विराट कोहली को नंबर 5 पर रखा है. कार्तिक ने युवराज सिंह को नंबर 6 पर रखा है. उन्होंने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. इनके साथ-साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और जहीर खान भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने अनिल कुंबले को भी रखा है.

धोनी को टीम में नहीं दी जगह –

कार्तिक ने आखिरी में हरभजन सिंह का नाम भी लिया. उन्होंने भज्जी को बैकअप के रूप में रखा. लेकिन पूर्व कप्तान धोनी का नाम तक नहीं लिया. धोनी दुनिया के बेस्ट फिनिशर माने जाते हैं. हालांकि वे कार्तिक प्लेइंग 11 में शामिल नहीं हैं. अगर धोनी के करियर पर नजर डालें तो वह शानदार रहा है. उन्होंने भारत के लिए 90 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 4876 रन बनाए हैं. धोनी ने टेस्ट में एक दोहरा शतक और 6 शतक लगाए हैं. वे 350 वनडे मैचों में 10773 रन बना चुके हैं.  

यह भी पढ़ें : Aleem Dar Pakistan: जब बेटी की मौत के बावजूद मैच छोड़कर नहीं जा पाए अंपायर अलीम डार, अब छलका दर्द

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button