KL Rahul Mother Rajeshwari Lokesh Takes All Limelight At Son Wedding Royal Mother Photos From Wedding Viral

KL Rahul Mother: क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने खंडाला के फॉर्महाउस में शादी रचा ली है. इस शादी की तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इसी बीच अब सारा का सारा अटेंशन केएल राहुल की मां पर आकर थम गया है. दरअसल, केएल राहुल की मां ने बेटे की शादी में जिस रॉयल अंदाज में एंट्री ली है उससे हर कोई हैरान है.
केएल राहुल की मां ने लूटी लाइमलाइट
ग्लैमर वर्ल्ड के लोगों के बड़ी संख्या में पहुंचने के बावजूद भी सारी लाइमलाइट क्रिकेटर की मां राजेश्वरी लोकेश ने अपने एलीगेंट लुक से लूट ली. सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले पर राजेश्वरी गाड़ी में अकेले ही पहुंची थीं. लेकिन जिस रौबदार अंदाज में राजेश्वरी लोकेश बेटे की बारात सुनील शेट्टी के घर लेकर पहुंची वो टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है.
रॉल्स रॉयस से की शिरकत
राहुल की मां राजेश्वरी इस शादी में जब पहुंची तो लोग देखते रह गए. राजेश्वरी इस शादी में सबसे लग्जरी कारों में से एक रॉल्स रॉयस में पहुंची. इस कार की कीमत तकरीबन सात करोड़ रुपये बताई जाती है. जैसे ही राहुल की मां इस कार में पहुंची सभी देखते रहे गए. उनकी एंट्री का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.वह सफेद रंग की रॉल्स रॉयस में शादी का फंक्शन अटैंड करने पहुंची.
खंडाला में हुई ग्रैंड वेडिंग
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल ने 23 जनवरी को खंडाला में शादी कर ली है. शादी के बाद ये कपल गोल्फ कार में बैठकर पैपराजी से मिलना पहुंचा. इस दौरान व्हाइट शेरवानी में केएल राहुल काफी हैंडसम लग रहे थे. उन्होंने शेरवानी के साथ साफा और जूती कैरी की थी.
वायरल हो रही हैं तस्वीरें और वीडियो
काफी समय से फैंस को इस ग्रैंड वेडिंग का बेसब्री से इंतजार हो रहा था. ऐसे में शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
सलमान खान ही नहीं ये हीरोइने भी हैं मोस्ट वांटेड बैचलर्स, ढलती उम्र में भी नहीं रचाई शादी
एक ही ठग पर आया दो हीरोइनों का दिल, कोई करती थी पागलों की तरह कॉल तो किसी ने दिखाई लव बाइट!