उत्तर प्रदेशभारत

UP Board Exam 2024: कब जारी होगा एडमिट कार्ड, जानें परीक्षा केंद्र पर कैसे मिलेगी एंट्री? | upmsp up board 10th 12th admit card to be out soon at upmsp edu in

UP Board Exam 2024: कब जारी होगा एडमिट कार्ड, जानें परीक्षा केंद्र पर कैसे मिलेगी एंट्री?

एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा. Image Credit source: PTI

यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024 के लिए डेटशीट जारी कर दी है. साथ ही 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल भी घोषित कर दिया गया है. प्रैक्टिकल परीक्षाएं राज्य भर में दो चरणों में होंगी. पहला फेज 25 जनवरी से 1 फरवरी तक और दूसरा फेज 2 फरवरी से 9 फरवरी 2024 तक चलेगा. वहीं 10वीं और 12वीं की लिखित परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेंगी. आइए जानते हैं कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल और इंटरमीडिए बोर्ड परीक्षा के लिए कब तक एडमिट कार्ड जारी कर सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार UPMSP बोर्ड परीक्षा के लिए फरवरी से दूसरे सप्ताह तक एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. हालांकि प्रवेश जारी होने की आधिकारिक डेट अभी बोर्ड ने नहींं साझा की है. हाॅल टिकट जारी होने के बाद छात्र अपने संबंधित स्कूल और आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – कब से शुरू होंगी यूपी बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं? यहां चेक करें पूरा शेड्यूल

कैसे मिलेगी केंद्र में एंट्री?

इस बार परीक्षा केंद्रों में केवल एडमिट कार्ड से से ही परीक्षार्थियों को एंट्री नहीं मिलेगी. एग्जाम सेंटर पर प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड भी अनिवार्य रूप से लेकर जाना होगा. दोनों के मिलना करने के बाद ही छात्र को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा.

कितने छात्र बोर्ड परीक्षा में होंगे शामिल?

परीक्षा केंद्रों पर सख्ती के कारण पिछली बार से इस बार 3 लाख 76 हजार 428 परीक्षार्थी घट गए हैं. बोर्ड परीक्षा 2024 में 10वीं और 12वीं के कुल 55 लाख 8 हजार 206 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण किया है. 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 15 लाख 71 हजार 686 छात्र और 13 लाख 75 हजार 638 छात्राओं को मिलाकर कुल 29 लाख 47 हजार 324 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है.

वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 14 लाख 12 हजार 806 छात्र और 11 लाख 48 हजार 76 छात्राओं को मिलाकर कुल 25 लाख 60 हजार 882 परीक्षार्थीयों ने रजिस्ट्रेशन किया है. वहीं पिछले साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 58 लाख 84 हजार 634 परीक्षार्थियों का पंजीकरण हुआ था,

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button