खेल
Who will be the captain in T20I? Pant, Surya Kumar or World Cup hero Hardik Pandya. Sports Live | T20I में कौन होगा कप्तान ? Pant, Surya Kumar या फिर World Cup के हीरो Hardik Pandya

19 नवंबर की वो रात जब कप्तान रोहित शर्मा समेत पूरे भारत की आँखों में आंसू थे, फिर आयी 28 जून की रात , फिर से रोहित शर्म की आँखों में आंसू थे लेकिन इस बार आंसू थे ख़ुशी के, जब 17 साल बाद T20 वर्ल्ड कप भारत आया था ! और इस ट्रॉफी ने 19 नवंबर को लगे ज़ख्म पर मरहम का काम किया था, और इस के साथ साथ कुछ बड़े नामो ने T20 फॉर्मेट को अलविदा भी कह दिया पहले नाम जो आया वो था विराट कोहली का फिर बारी आयी रोहित शर्मा की अब फिर अगले दिन जडेजा ने भी अपने रिटायरमेंट की खबर पर मुहर लगा दी .