मनोरंजन

Dharmendra 88th Birthday Wife Hema Malini Shared A Lovely Picture With Him And Wrote Special Note | Dharmendra Birthday: धर्मेंद्र के बर्थडे पर पत्नी हेमा मालिनी ने लुटाया प्यार, पति संग प्यारी तस्वीर शेयर कर ‘ड्रीम गर्ल’ ने लिखा

Dharmendra Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र आज अपना 88वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर  बॉलीवुड के हीमैन को फैंस भी जमकर बर्थडे विश कर रहे हैं. वहीं सायरा बानो, अजय देवगन, काजोल सहित बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने भी धर्मेंद्र को उनके बर्थडे पर विश किया. इन सबके बीच एक्टर की ड्रीम गर्ल यानी उनकी प्यारी पत्नी और एक्टर टर्न पॉलिटिशियन हेमा मालिनी ने भी उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को विश किया बर्थडे
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी ​​हेमा मालिनी ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने पति और एक्टर धर्मेंद्र के बर्थडे पर प्यार भरी पोस्ट की. एक्ट्रेस ने अपने पति संग अपनी एक प्यारी तस्वीर शेयर की है. फोटो में धर्मेंद्र और हेमा साथ खड़े हुए काफी खुश दिख रहे हैं. हेमा मालिनी पिंक कलर की साड़ी में गोल्ड ज्वैलरी पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा.

उन्होंने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा “कई सालों के मेरे सबसे प्यारे जीवन साथी को हेल्दी और जॉयफुल बर्थडे की शुभकामनाएं आपको वह सारा प्यार मिले जो आपका दिल पा सकता है, सारी खुशियां एक दिन ला सकता है, और वे सभी आशीर्वाद जो एक जीवन में प्रकट हो सकते हैं. मैं बस इतना कहना चाहती हूं. मुझे आशा है कि आप देख सकते हैं कि आप मेरे लिए कितने खास हैं. हैप्पी बर्थडे टू माई लव!”

 

ईशा देओल ने धर्मेंद्र को बर्थडे किया विश
वहीं धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा ने भी उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. ईशा देओल ने अपने पिता संग अपनी तस्वीरें शेयर कर उन्हें विश किया और कहा कि वे अपने पिता से बहुत प्यार करती हैं.

 


सनी देओल ने भी पिता पर लुटाया प्यार
सनी देओल ने भी अपने पिता धर्मेद्र के जन्मदिन पर उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. सनी ने सोशल मीडिया पर अपने पिता संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. इनके साथ ही सनी ने कैप्शन में लिखा, ” हैप्पी बर्थडे पापा, लव यू.” 




धर्मेद्र और हेमा मालिनी ने 1980 में की थी शादी
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बात करें तो ये जोड़ी बॉलीवुड की सबसे फेवरेट जोड़ियों में से एक हैं. इस कपल ने 1980 में शादी की थी दोनों ने शोले, ब्लैकमेल, सीता और गीता सहित कई फिल्मों में साथ काम किया है. हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं एक्टर की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी. धर्मेंद्र और हेमा की दो बेटियां ईशा और अहाना हैं.

ये भी पढ़ें: लाइम लाइट से दूर रहती हैं धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और दोनों बेटियां, देखें रेयर तस्वीरें



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button