Revamp Your Home with These Simple Wall Decor Ideas


फोटो फ्रेम्स: अलग-अलग साइज के फोटो फ्रेम्स का इस्तेमाल करके एक खूबसूरत गैलरी वॉल बनाएं. आपके परिवार की फोटोज, यात्राओं की तस्वीरें या कोई पेंटिंग दीवारों पर लग सकती हैं.

वॉल स्टिकर्स: बाजार में अनेक प्रकार के वॉल स्टिकर्स उपलब्ध हैं जो आसानी से लगाए जा सकते हैं और दीवारों को तुरंत नया लुक दे सकते हैं. फूल, पत्तियां, कार्टून कैरेक्टर्स जैसे थीम्स चुनें जो आपके घर के डिज़ाइन से मैच करें.

हैंगिंग शेल्व्स: छोटी दीवारों पर लकड़ी या मेटल की शेल्व्स लगाएं जिस पर आप सजावटी सामान, किताबें या पौधे रख सकते हैं. ये शेल्व्स दीवार को नया और साथ ही सुंदर भी बनाते हैं.

डिकॉलेज: अपनी पसंदीदा मैगज़ीन्स या अखबारों के पेजों का इस्तेमाल करके डिकॉलेज आर्ट बनाएं. यह आपकी दीवारों को एक विशेष और अनूठा लुक देगा.

टेपेस्ट्री या फैब्रिक: एक बड़ी टेपेस्ट्री या दिलचस्प पैटर्न वाले फैब्रिक को दीवार पर तान कर एक आर्टवर्क की तरह पेश करें. यह कमरे को और भी सुंदर बना देता है.
Published at : 18 Apr 2024 09:38 PM (IST)