मनोरंजन

Devanand black coat was banned by court girls used to commit suicide for the actor

Devanand Black Coat Banned: बॉलीवुड एक्टर देवानंद ने अपने बेहतरीन अभिनय से हर किसी को अपना दीवाना बनाया था. देवानंद की फिल्में या उनका अभिनय ही नहीं बल्कि उनका फैशन सेंस भी गजब का था. लोग उन्हें ‘फैशन आइकॉन’ भी कहा करते थे. लेकिन इसी ‘फैशन आइकॉन’ के काला कोट पहनने पर कोर्ट ने बैन लगा दिया था. 

देवानंद पर मरती थीं लड़कियां

देवानंद अपने दौर के चर्चित अभिनेताओं में से एक रहे. उनका हर कोई दीवाना हुआ करता था. लड़कियों में तो उनके प्रति गजब की दीवानगी देखने को मिलती थीं. लड़कियां उनके लिए पागलपन की सारी हदें पार कर देती थी. देवानंद जहां भी जाते थे वहां बड़ी संख्या में महिला फैंस उनसे मिलने के लिए बेताब दिखती थीं.

काले कोट में फैंस के होश उड़ा देते थे देवानंद


कोर्ट ने लगा दिया था देवानंद के काला कोट पहनने पर बैन, एक्टर को देखकर छत से कूद जाती थीं लड़कियां!

देवानंद जिन भी कपड़ों में फैंस के बीच पहुंचते थे वे उन सभी कपड़ों में फैंस को मदहोश कर देते थे लेकिन जब वे काला कोट पहनकर निकलते थे तो आलम कुछ अलग ही रहता था. काले कोट में देवानंद इस कदर हैंडसम लगते थे कि उनके लिए पागल लड़कियां उनकी एक झलक के लिए छत से कूद जाती थीं.

देवानंद के काला कोट पहनने पर कोर्ट ने लगाई रोक

जब काले कोट में देवानंद की एक झलक पाने के लिए लड़कियों ने अपनी जान तक की बाजी लगानी शुरू कर दी तो कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया था. कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए देवानंद के काला कोट पहनने पर रोक लग दी थी.

इस फिल्म में दिखा था देवानंद का डैशिंग लुक


कोर्ट ने लगा दिया था देवानंद के काला कोट पहनने पर बैन, एक्टर को देखकर छत से कूद जाती थीं लड़कियां!

साल 1958 में आई फिल्म ‘काला पानी’ में बड़े पर्दे पर देवानंद का डैशिंग लुक देखने को मिला था. इस फिल्म में वे सफ़ेद शर्ट और काला कोट पहने हुए नजर आए थे. उनका यह लुक इतना पसंद किया गया था कि उन्हें देखकर लड़कियां सुसाइड तक करने का प्रयास करने लगी थी. वहीं जब भी देवानंद काले कोट में नजर आते थे तो उनकी फीमेल फैंस ऐसी ही हरकतें करती थी. ऐसे में मजबूरी में कोर्ट को देवानंद के काला कोट पहनने पर बैन लगाना पड़ा था.

साल 2011 में हो गया था देवानंद का निधन

40 के दशक में देवानंद ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली फिल्म साल 1946 में आई ‘हम एक हैं’ थी. अपने करियर में उन्होंने काला पानी, मधुबाला, गैंबलर, प्रेम पुजारी, टैक्सी ड्राइवर, गाइड, हरे रामा हरे कृष्णा, सीआईडी, हम दोनों और जॉनी मेरा नाम सहित 100 से अधिक फिल्मों में काम किया था. 4 दिसंबर 2011 को इस दिग्गज एक्टर का 88 साल की उम्र में निधन हो गया था. 

यह भी पढ़ें: दो शादी के बाद भी 27 साल छोटी Tv एक्ट्रेस पर फिदा हो गए थे धर्मेंद्र! मुश्किल से बची थी हेमा मालिनी संग शादी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button