Deva X Review shahid kapoor pooja hegde movie audience reaction viral

Deva Social Media Reaction: शाहिद कपूर की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. शाहिद की एक साल बाद फिल्म देवा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में शाहिद के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आईं हैं. देवा में शाहिद कपूर पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आए हैं वहीं पूजा हेगड़े ने पत्रकार का किरदार निभाया है. देवा को लेकर लोगों में खूब बज बना हुआ है. बज की वजह से ही फिल्म को बंपर ओपनिंग मिलने वाली है.
शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की देवा क्रिटिक्स के साथ ऑडियन्स को भी काफी पसंद आ रही है. लोग फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि ऑडियन्स देवा को कैसे रिव्यू दे रही है.
यूजर्स कर रहे हैं देवा की तारीफ
शाहिद कपूर की देवा को देखकर लोग पोस्ट शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-मैं वास्तव में फिल्म के बारे में पोस्ट नहीं करता लेकिन यह फिल्म एक अलग पोस्ट की हकदार है. क्या फिल्म है यार क्या फिल्म है. मुझे नहीं लगता कि शाहिद से बेहतर कोई और कर सकता था. दूसरे ने लिखा- फाइनली देवा देख रहा हूं. एक बार फिर शाहिद से प्यार हो गया. एक ने लिखा- देवा का इंटरवेल हो गया, शानदार है.
Now showing – #Deva pic.twitter.com/NC2oua0UbU
— Soni Raj Singh (@SoniDreams_) January 31, 2025
Honest Review#deva
I don’t really post regarding movie but this movie deserves a separate post.
What a movie yar what a movie @shahidkapoor. I don’t see anyone could have done better than shahid.
Rating-🌟🌟🌟🌟🌟
Deserves a Standing ovation for this one 👏.
National award?
— बिशाल दादा (@bdpdada76) January 31, 2025
एक यूजर ने लिखा- पूजा का करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस.. उन्होंने सचमुच इस फिल्म के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया. सबसे पहले स्क्रीनप्ले, इंटरवेल और मास सीन्स. हमेशा की तरह BGM का अलग लेवल. एक ने लिखा- शाहिद कपूर ने एक उग्र और बेकाबू पुलिस अधिकारी के रूप में अपने करियर को डिफाइन करने वाली परफॉर्मेंस दी है, और रोशन एंड्रयूज ने एक बेहतरीन एक्शन थ्रिलर बनाई है! देवा जरूर देखें.
#Deva my honest review
+VE:
– Pooja’s career best perfo .. she literally gave it all for this film 😭😭😭😭🔥
– 1st half screenplay, interval, mass scenes are 🥵🥵
– As always BGM 🥵👌🏻💯 different level
– Camera movements & visualsNegative: Nothing #DevaReview pic.twitter.com/Bcuet0lkCf
— . (@DineshhhX) January 31, 2025
#Deva Review 🚨
🔥 MASTERPIECE ALERT! ⭐ ⭐ ⭐ ⭐ #ShahidKapoor delivers a career-defining performance as the fierce & unhinged cop, and Rosshan Andrrews crafts an absolute banger of an action thriller! The intensity, #Deva a must-watch.#planecrash pic.twitter.com/F9HGX9AaF1
— Marjina Sekh (@imMarjina) January 31, 2025
बता दें देवा को रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट किया है. शाहिद और पूजा के अलावा फिल्म में कुब्रा सेठ और पवेल गुलाटी भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.