उत्तर प्रदेशभारत

‘खाने लाने में देरी क्यों हुई…’, ग्राहक के पूछते ही पीटने लगे ढाबा कर्मचारी Video | Dhaba employees started beating the customer as soon as he asked For Late Service In UP Barabanki see Video

'खाने लाने में देरी क्यों हुई...', ग्राहक के पूछते ही पीटने लगे ढाबा कर्मचारी- Video

बाराबंकी में ढाबा कर्मचारियों की दबंगई

यूपी के बाराबंकी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां एक ढाबे पर खाना खाने गए एक युवक के साथ ढाबे के दबंग स्टाफ ने जमकर मारपीट की. जानकारी के मुताबिक खाना पहुंचने में देरी होने पर जब युवक ने कारण पूछा तो उसपर ढाबे के स्टाफ से उसकी कहासुनी हो गई. कहासुनी जल्द ही मारपीट में बदल गई. आरोप है कि ढाबे के स्टाफ ने आव देखा न ताव युवक से मारपीट शुरू कर दी.

यह घटना ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पीड़ित युवक ने इस मामले में तहरीर देकर मुकदमा भी दर्ज करवाया है.

खाने में देरी के कारण हुई कहासुनी

यह वायरल वीडियो नगर कोतवाली क्षेत्र में सफेदाबाद के केवाड़ी मोड़ पर स्थित रॉयल ढाबे का बताया जा रहा है. जहां बीती रात हरिराम रावत नाम का एक युवक खाना खाने गया था. ढाबे पर जब ऑर्डर देने के बाद काफी देर तक खाना युवक की टेबल पर नहीं पहुंचा, तो उसने ढाबे के कर्मचारियों से इस बारे में पूछा. कारण पूछने पर ढाबे के दबंग कर्मचारी उससे उलझ गये और कहासुनी करने लगे. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि कर्मचारी युवक को खींचते हुए ढाबे के अंदर से बाहर निकाल लाये. बाहर सभी ने मिलकर उसे लाठी-डंडे और लात-घूसों से जमकर पीटा. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ढाबे वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वहीं इस मामले की युवक ने बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह से की. उन्होंने नगर कोतवाली पुलिस को दबंग ढाबे वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये, जिसके बाद नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि युवक की तहरीर पर ढाबे के मालिक और कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button