खेल

Mumbai Indians Player Rohit Sharma Driving Bus Viral Video IPL 2024 Latest Sports News

Rohit Sharma Driving Bus: रविवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. बहरहाल, इस मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी रोहित शर्मा टीम बस चलाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बस के आगे फैंस की भारी भीड़ है, इसके बाद रोहित शर्मा ने खुद ड्राइव करने का फैसला किया. रोहित शर्मा के अलावा वीडियो में मुंबई इंडियंस के बाकी खिलाड़ी नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो…

सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का बस चलाते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस को अपने चहेते क्रिकेटर का यह नया अवतार खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के बाद आरसीबी को हराया…

इससे पहले मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. इस वक्त हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस 5 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर काबिज है. हालांकि, इस टीम का आगाज बेहद खराब रहा था, मुंबई इंडियंस को लगातार 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद हार्दिक पांड्या की टीम ने शानदार वापसी की. मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 29 रनों से हराया. दिल्ली कैपिटल्स के बाद मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. बहरहाल, अब मुंबई इंडियंस अपना आगामी मुकाबला रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी.

ये भी पढ़ें-

PBKS vs RR: शिखर धवन के बिना उतरी पंजाब किंग्स, पहले गेंदबाजी करेगी राजस्थान; दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव

IPL में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को जीरो पर आउट करने वाले 5 गेंदबाज, बुमराह का नहीं है नाम



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button