Delhi Shastri Park Area Six People Of A Family Were Found Dead In Their House Inhaled Carbon Monoxide Ann

Delhi Fire: देश की राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में हुए एक हादसे में शुक्रवार (30 मार्च ) को 6 लोगों की मौत हो गई. हादसे की वजह मॉस्कीटो कॉइल की वजह से गद्दे में आग लगना बताया जा रहा है. डीसीपी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के अनुसार उन्हें शनिवार सुबह लगभग 9 बजे सूचना मिली कि बुलंद मस्जिद के पास एक घर में आग लगी है. इसके बाद पुलिस और आसपड़ोस के लोगों ने आग बुझाने का काम किया गया और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने से घर में भरे धुएं की चपेट में आने से 9 लोग बेहोश हो गए थे. उन्होंने बताया कि मशक्कत के बाद सभी 9 लोगों को बाहर निकाला गया और पास के ही प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया. अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में 6 लोगों की मौत हो गई. साथ ही एक युवक को फर्स्ट एड के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि 2 को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सहरी के समय तक था सब कुछ ठीक
जानकारी के मुताबिक आस पड़ोस में रहने वाले लोगों का कहना है कि सहरी के समय तक सब कुछ ठीक था, लेकिन सुबह लगभग 7.30 से 8 के बीच घर के अंदर से धुआं बाहर आता हुआ नजर आ रहा था. इसके बाद उन्होंने पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस को सूचना दी. आस पड़ोस के लोगों का कहना है कि घर के सेकंड फ्लोर पर जीन्स का कारखाना है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि घर में काफी लोग रहते थे और किराएदार भी रहते हैं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है. हमारे जिले की डिजास्टर टीम मामले की जानकारी मिलने के बाद यहां पहुंची है. हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई है. बच्चे की मां यास्मीन ने बताया कि हम पहली मंजिल पर थे और सहरी के बाद सोए हुए थे. अचानक आग लगने का पता चला. उन्होंने कहा कि पूरे घर में धुंआ भरा हुआ था. यास्मीन ने कहा कि मेरे 4 बच्चे हैं और मेरा छोटा बच्चा मर गया है और बेटी भी घायल है. यास्मीन ने कहा कि पता नहीं आग कैसे लगी.
ये भी पढ़ें- ‘अगर आप भिखारी हैं तब भी…’, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने पत्नी को गुजारा भत्ता दिए जाने पर सुनाया फैसला