खेल

Delhi Premier League 2024 1st Match Purani Delhi 6 vs South Delhi Superstarz Highlights scorecard Rishabh Pant

DPL T20 2024 PD 6 Vs SDS Highlights: दिल्ली के क्रिकेटरों के लिए 2024 में एक लीग शुरू हुई, जिसमें आईपीएल के टॉप क्रिकेटरों के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी भी शामिल हैं. इस लीग का नाम दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 (DPL T20 2024) है. यह पहला एडिशन है. इस लीग का पहला मैच 17 अगस्त को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. यह मैच साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज और पुरानी दिल्ली 6 के बीच खेला गया. जिसमें ऋषभ पंत की टीम को हार का सामना करना पड़ा.

बडोनी और प्रियांश के अर्धशतकों से साउथ दिल्ली को मिली जीत
दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 के पहले ही मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के कप्तान आयुष बडोनी और ओपनर प्रियांश आर्य ने धमाल मचा दिया. प्रियांश आर्य ने 190 के स्ट्राइक रेट से 30 गेंदों पर 57 रन बनाए. वहीं कप्तान आयुष बडोनी ने 196.55 की स्ट्राइक रेट से 29 गेंदों पर 57 रन बनाए. इसके अलावा आयुष बडोनी ने एक विकेट भी लिया.

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज बनाम पुरानी दिल्ली 6 हाइलाइट्स
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुरानी दिल्ली 6 की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 2.5 ओवर में मंजीत आउट हो गए. इसके बाद सलामी बल्लेबाज अर्पित राणा और ऋषभ पंत ने शानदार पारी खेली. अर्पित राणा ने 143.90 के स्ट्राइक रेट से 41 गेंदों में 59 रन और ऋषभ पंत ने 109.38 के स्ट्राइक रेट से 32 गेंदों में 35 रन बनाए. पुरानी दिल्ली 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 197 रन बनाने में सफल रही.

जवाब में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की शुरुआत शानदार रही. पहले तीन बल्लेबाजों ने कमाल की पारी खेली. लेकिन इन तीनों के आउट होने के बाद साउथ दिल्ली की टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई. लेकिन किसी तरह विजन पांचाल और दिग्वेश राठी ने आखिरी क्षणों में पारी को संभाला और 19.1 ओवर में 7 विकेट खोकर 198 रन बनाने में सफल रहे. जिसके बाद साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने पुरानी दिल्ली 6 को तीन विकेट से हरा दिया.

यह भी पढ़ें:
Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा कब पार करेंगे 90 मीटर का आंकड़ा? गोल्डन ब्वॉय ने खुद दिया जवाब

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button