भारत

Delhi NCR Weather Update And Impact On Farmers ANN

Delhi: दिल्लीवासियों के लिए शनिवार का मौसम बेहद शानदार रहा. साथ ही उम्मीद है कि ऐसे ही एक दो दिनों तक मौसम खुशनुमा बना रहेगा. लोगों की वीकेंड की शुरुआत ही हल्की बारिश के साथ हुई. बताते चलें कि इससे पहले मौसम विभाग ने मार्च में हीटवेव का अनुमान लगाया था, जिसकी वजह से लोग काफी परेशान थे. 

राजधानी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में आज सुबह से हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली. वहीं, नोएडा में ओले भी गिरे. मौसम का लुत्फ उठाते लोग घरों से बाहर निकले, जिनके चेहरे पर खुशी नजर आई. एबीपी की टीम से बात करते हुए लोगों ने बताया कि इस तरीके से बेमौसम बारिश ने उन्हें काफी सुकून दिया है. गर्मी से काफी परेशान थे, ऐसे में बारिश की वजह से काफी अच्छा लग रहा है और इस मौसम को इंजॉय कर रहे हैं.  

मौसम सुहाना रहने की संभावना 

दिल्ली में मार्च के महीने की शुरुआत के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब तापमान सामान्य दर्ज किया गया है. वरना फरवरी मार्च के शुरुआत से ही तापमान सामान्य से 2,3 डिग्री ज्यादा दर्ज किया जा रहा था. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है. दिल्ली में बारिश को लेकर आज ऑरेंज अलर्ट है. वहीं, 20 तारीख तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. 20 को ठंडी हवाओं के चलने की वजह से तापमान और गिरने की संभावना बनी रहेगी.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 18 मार्च यानी कि आज से लेकर 20 मार्च तक उत्तर भारत के कई राज्य जैसे जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश ,हरियाणा ,पंजाब चंडीगढ़ और राजस्थान में मौसम को लेकर के ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

किसानों के लिए मुसीबत बना मौसम 

जहां एक तरफ लोग बदलते मौसम से खुश है, गर्मी से लोगों को राहत मिली है, वहीं दूसरी तरफ किसानों के लिए यह बेहद चुनौतीपूर्ण स्थिति बन गई है. उनकी फसलों को बहुत नुकसान हो रहा है, और बेवक्त बारिश ने काफी ज्यादा फसल को नुकसान पहुंचाया है जिसकी वजह से किसान बहुत ज्यादा परेशान हैं.

ये भी पढ़ें: Amritpal Singh Arrest Operation: अमृतपाल सिंह फरार, पंजाब पुलिस का गिरफ्तारी के लिए बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन जारी, इंटरनेट बंद | 10 बड़ी बातें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button