Delhi Husband Hires 2 Men For Killing His Wife As She Asked Divorce In Rajouri Garden

Delhi Crime: दिल्ली में एक दिल झकझोर देने वाला सामने आया है. यहां राजौरी गार्डन इलाके में एक शख्स ने अपनी ही पत्नी की हत्या करने के लिए सुपारी दे दी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने 17 मई को एक महिला की सुपारी पर हत्या करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था जिसके बाद इस बात का खुलासा हुआ.
दिल्ली के राजौरी गार्डन निवासी एसके गुप्ता (71) ने छह महीने पहले महिला से शादी की थी. गुप्ता ने महिला से शादी यह सोचकर की थी कि वह सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित उसके बेटे अमित गुप्ता (45) की देखभाल करेगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ गुप्ता की नई पत्नी ने पत्नी ने रिश्ता खत्म करने के इरादे से उनसे 1 करोड़ रुपये की मांग की. इस वजह से उसने अपनी पत्नी को मरवाने की योजना बनाई और बाद में उसे मौत के घाट उतार दिया.
चाकू से मारकर उतारा था मौत के घाट
पुलिस ने बताया कि गुप्ता ने अपनी पत्नी को मरवाने के लिए एक आरोपी विपिन सेठी से संपर्क किया. विपिन अमित को अस्पताल ले जाता था. गुप्ता ने सेठी को अपनी पत्नी को मारने के लिए 10 लाख दिए थे. सेठी ने 2.40 लाख रुपये एडवांस में लेकर अपने सहयोगी हिमांशु की मदद से गुप्ता की पत्नी की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार विपिन और हिमांशु दोनों ने महिला को चाकू से मारकर मौत के घाट उतारा था. इसके अलावा दोनों घर में डकैती का रूप देने के लिए तोड़फोड़ की और महिला और अमित के मोबाइल फोन लेकर मौके से फरार हो गए.
आरोपियों के मिलते ही एसके गुप्ता और उनके बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस अभी तक वारदात में इस्तेमाल फोन, खून से सने कपड़े और स्कूटी बरामद नहीं कर पाई है. उन्होंने बताया कि आगे की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें:
‘संकटमोचक’ को बनाया डिप्टी सीएम! क्यों कांग्रेस के लिए इतने खास हैं डीके शिवकुमार | 10 बड़ी बातें