भारत

Threat Letter To Karnataka : ‘बम से उड़ा देंगे बेंगलुरु’, कर्नाटक सरकार को ईमेल से मिली धमकी

Bomb Blast Threat In Bengaluru: कर्नाटक सरकार को सोमवार (4 मार्च) को बेंगलुरु को बम से उड़ाने की धमकी मिली. ये धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई थी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मेल में कहा गया था कि शनिवार (9 मार्च) को बेंगलुरु में बम का धमाका होगा.

ईमेल में कहा गया है कि विस्फोट से शहर दोपहर 2.48 बजे दहल जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, गृह मंत्री और बेंगलुरु पुलिस आयुक्त को निशाना बनाया जाएगा. ईमेल शाहिद खान नाम के शख्स ने भेजा था.

कई जगहों पर बम प्लांट करने की धमकी

इसके साथ ही धमकी में  कहा गया है कि बसों, ट्रेनों, मंदिरों, होटलों और यहां तक कि अम्बारी उत्सव में भी बम प्लांट कर दिए गए हैं. धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद अधिकारी हरकत में आए हैं. साइबर क्राइम स्टेशन में FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.  रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर को एक अलग धमकी मिली है. इससे स्थिति और गंभीर हो गई है. बंगलुरू साइबर क्राइम पुलिस की एक टीम को इस मामले की जांच में लगाया गया है.  इस धमकी भरे ई मेल के बाद एहतियाती कदम उठाते हुए पूरे कर्नाटक में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button