Delhi Excise Policy Case AAP Said Manish Sisodia Name ED Chargesheet ANN

Delhi Excise Policy Case: आबकारी नीति मामले में ईडी ने गुरुवार (6 अप्रैल) को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की. यह चार्जशीट राजेश जोशी, राघव मगुंटा और गौतम मल्होत्रा के खिलाफ दाखिल की गई. इसी बीच अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि ईडी की तीसरी चार्जशीट में भी मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है. पहली औऱ दूसरी चार्जशीट में भी सिसोदिया का नाम नहीं था.
चार्जशीट को लेकर राउज़ एवेन्यु कोर्ट 14 अप्रैल को सुनवाई करेगा. ईडी ने कोर्ट को बताया कि मल्हौत्रा को 7 फरवरी, राजेश को 8 फरवरी और राघव मगुंटा को 10 फरवरी को गिरफ्तार किया था. वहीं ईडी ने बुधवार (6 अप्रैल) को भी कोर्ट में कहा था कि सिसोदिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच महत्वपूर्ण चरण में है और इसमें उनकी संलिप्तता के नए सबूत मिले हैं. जांच एजेंसी ने यह दलील उनकी जमानत अर्जी पर बहस करने के लिए समय मांगते हुए दी थी.