भारत

Delhi Excise Policy Case AAP Leader Manish Sisodia Appeared In Court Instruction To CBI

Delhi Excise Policy: दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया गया. इस मामले में कोर्ट ने सीबीआई से पूछा है कि क्या सभी आरोपियों को चार्जशीट से जुड़े दस्तावेज दे दिए गए हैं? इस पर सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि सभी आरोपियों को चार्जशीट से जुड़े दस्तावेज दे दिए गए हैं. राउज एवेन्यू कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 31 जुलाई को सुबह 10:30 बजे होगी. आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सिसोदिया समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

कोर्ट ने दिए ये निर्देश
आबकारी नीति मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने CBI को सप्लीमेंट्री चार्जशीट से जुड़े दस्तावेज भी आरोपियों को देने का निर्देश दिया. अब अगली सुनवाई में कोर्ट दोनों तरफ की दलीलों को सुनेगा. इस मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को कई बार खारिज किया जा चुका है. सीबीआई लगातार उनकी रिहाई का विरोध करती आई है. फिलहाल अब तक सिसोदिया को किसी तरह की राहत नहीं मिल पाई है.

सिसोदिया की पत्नी की तबीयत खराब
दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया की तबीयत लगातार बिगड़ रही है. तबीयत का हवाला देते हुए सिसोदिया ने जमानत की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने इनकार कर दिया. इसके बाद उन्हें पत्नी से मिलने की इजाजत दी गई थी. उनकी पत्नी ऑटोइम्यून डिस्ऑर्डर से पीड़ित हैं. कुछ दिन पहले ही तबीतय खराब होने के बाद सीमा सिसोदिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.  पिछले कुछ हफ्ते में सीमा सिसोदिया (49) को तीसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें – Muslims on UCC: यूसीसी पर क्या सोचता है देश का मुसलमान, एबीपी पर मिला पुख्ता ओपिनियन, पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट 

मनीष सिसोदिया इस समय दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े मामले में जेल में हैं. आम आदमी पार्टी (आप) नेता सिसोदिया की फरवरी में गिरफ्तारी हुई थी, जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनसे मुलाकात कर हरसंभव सहायता देने का वादा किया था.  

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button