Delhi Crime Three Friends Threw Other Friend Down From Underpass Who Injured After Auto Accident All Accused Arrested ANN

Delhi Crime: राजधानी दिल्ली में दोस्ती को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. जहां चार दोस्त होलिका दहन की रात को ऑटो से जा रहे थे. तभी ऑटो का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में एक ऑटो में सवार नाबालिग युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन उसके दोस्तों ने घायल को अस्पताल ले जाने के बजाय उसे विवेक विहार इलाके में एक अंडर पास में फेंक दिया. जिसके बाद युवक की लाश पुलिस को 8 मार्च की सुबह मिली. जांच में युवक की पहचान सुंदर नगरी के रहने वाले 17 वर्षीय नितेश गुप्ता के रूप में हुई.
तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक बीती 7 मार्च यानी होलिका दहन की रात को चार दोस्त एक ऑटो में सफर कर रहे थे. इसी दौरान एक हादसा हो गया. इस हादसे में उनका एक दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. तीन युवकों ने 17 वर्षीय अपने घायल दोस्त को अस्पताल ले जाने के बजाय उत्तर पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में एक अंडरपास के नीचे फेंक दिया. पुलिस ने बताया धारा 304, 241 और 34 के तहत मामला दर्ज कर एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कैसे हुई थी घटना
बता दें कि ये घटना 7 मार्च की रात तकरीबन 2 बजे की है. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक जब मृतक नितेश अपने 3 दोस्तों पवन, बृजमोहन और एक नाबालिग के साथ ऑटो में जा रहा था. तभी नंद नगरी इलाके में टर्न लेते वक्त ऑटो अनियंत्रित होकर गिर पड़ा और ड्राइवर के ठीक बगल में बता नितेश ऑटो के नीचे फंस गया, जिसके बाद तीनों आरोपियों ने नितेश को बाहर निकाला लेकिन नितेश को अस्पताल ले जाने के बजाय तीनों आरोपियों ने नितेश के शव को अंडरपास के नीचे फेंक दिया.
मृतक नितेश दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके का रहने वाला था, नितेश के पिता राजेंद्र गुप्ता फलों की रेहड़ी लगाते हैं. नितेश भी अपने पिता के काम में हाथ बंटाता था. नितेश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और अब मिन्नतों के बाद मिले बेटे के अचानक चले जाने से घर में मातम पसरा है. परिवार का आरोप है कि उनके बेटे की मौत हादसा नहीं बल्कि हत्या है जो कि एक साजिश के तहत की गई है.
परिवार ने लगाई इंसाफ की गुहार
मृतक नितेश के पिता राजेंद्र गुप्ता ने कहा, “मेरे बेटे की हत्या हुई है. मैंने अपने बेटे के शव को देखा है. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. मेरा इकलौता बेटा था, जोकि मेरे काम में हाथ बंटाता था. इसके अलावा मेरी 6 बेटियां हैं. पुलिस कह रही है कि उसके सीने की हड्डियां टूट गई थीं ऑटो गिरने से जिससे उसकी मौत हो गई, लेकिन उसके सीने पर तो चोट ही नहीं है. सिर्फ हाथ में चोट है. ये साजिश है. हमें इंसाफ चाहिए. हम आरोपियों को फांसी देने के मांग करते हैं.” नितेश की मां ने कहा कि ये हादसा नहीं हो सकता. अगर एक्सीडेंट हुआ भी था तो कल से कम उन्हें हमें फोन करना चाहिए था कि आपके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है लेकिन उन्होंने किसी को नहीं बताया.
ये भी पढ़ें- Tamil Nadu Crime: गहरी नींद में थी बहू, सास ने चेहरे पर डाल दिया तेजाब- महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार