खेल

Delhi Capitals set target 134 runs from 62-6 Ashutosh Sharma Tristan Stubbs SRH vs DC 1st Innings Highlights

Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals 1st Innings Highlights: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों का जलवा रहा. कप्तान पैट कमिंस ने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 बड़े विकेट झटके. एक समय 12.1 ओवर में दिल्ली ने सिर्फ 62 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे. फिर आशुतोष शर्मा ने काउंटक अटैक किया और ट्रस्टन स्टब्स के साथ मिलकर 47 गेंद में 72 रन जोड़े. दिल्ली ने हैदराबाद को 134 रनों का लक्ष्य दिया.

आशुतोष शर्मा ने 26 गेंद में 41 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. उनके बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के निकले. ट्रस्टन स्टब्स 36 गेंद में चार चौकों की मदद से 41 रनों पर नाबाद रहे. इन दोनों के अलावा विपराज निगम ने 17 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए.

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही. करुण नायर खाता खोले बिना ही आउट हो गए. उन्हें पैट कमिंस ने आउट किया. फिर तीसरे ओवर में फाफ डु प्लेसिस भी सिर्फ 06 रन बनाकर चलते बने. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए अभिषेक पोरेल भी 10 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हो गए. इन तीनों को पैट कमिंस ने पवेलियन भेजा. 

15 रनों पर तीन विकेट गिरे तो सभी को केएल राहुल और कप्तान अक्षर पटेल से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन उनका भी बल्ला नहीं चला. राहुल 14 गेंद में 10 और अक्षर पटेल सात गेंद में छह रन बनाकर आउट हुए. राहुल को जयदेव उनादकट और पटेल को हर्षल पटेल ने आउट किया. 

29 रनों पर 5 विकेट गिरने के बाद विपराज निगम आए और ट्रस्टन स्टब्स के साथ 33 रनों की साझेदारी की. विपराज रन आउट हो गए. उन्होंने 17 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए. विपराज ने स्टब्स के लिए अपना विकेट कुर्बान किया. 

62 रनों पर 6 विकेट गिरने के बाद आशुतोष शर्मा ने काउंटर अटैक किया. आशुतोष ने 26 गेंद में 41 रन बनाए. उनके बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के निकले. ट्रस्टन स्टब्स 36 गेंद में चार चौकों की मदद से 41 रनों पर नाबाद रहे. दोनों ने 45 गेंद में 66 रन जोड़े. 

हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. इसके अलावा जयदेव उनादकट, हर्षल पटेल और ईशान मलिंगा को एक-एक विकेट मिला.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button