delhi capitals beat lucknow super giants by 1 wicket ashutosh sharma vipraj nigam match winning knocks dc vs lsg full highlights

Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants: आशुतोष शर्मा और विपराज निगम ये वो नाम हैं, जो सालों तक याद रखे जाएंगे. इन दोनों ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को हारी हुई बाजी जिता दी. 210 के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने 65 पर 5 और 113 पर 6 विकेट गंवा दिए थे. फिर आशुतोष शर्मा और विपराज निगम ने बाजी पलट दी. आशुतोष ने 30 गेंद में नाबाद 60 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. वहीं विपराज ने 15 गेंद में 39 रन बनाए.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस मैच में पहले खेलने के बाद निकोलस पूरन 75 और मिशेल मार्श 72 की तूफानी पारियों की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 209 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने अंतिम ओवर में तीन गेंद शेष रहते एक विकेट से मैच जीता. आशुतोष ने छक्का लगाकर दिल्ली को जीत दिलाई. आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स का यह सबसे बड़ा रन चेज़ है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ही ओवर में दो बड़े विकेट गिर गए. शार्दुल ठाकुर ने जैक फ्रेजर मैकगर्क और अभिषोक पोरेल को आउट किया. फिर दूसरे ओवर में समीर रिजवी भी आउट हो गए. दिल्ली ने सिर्फ सात रनों पर 3 विकेट गंवा दिए.
दिल्ली को अब कप्तान अक्षर पटेल और फाफ डु प्लेसिस से बड़ी उम्मीदें थीं. दोनों थोड़ी देर उम्मीदों पर कायम रहे, लेकिन फिर सेट होने के बाद आउट हो गए. फाफ ने 18 गेंद में 29 रन बनाए. उनके बल्ले से 3 चौके और दो छक्के निकले. अक्षर पटेल 11 गेंद में 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया.
इन दोनों के आउट होने के बाद ट्र्स्टन स्टब्स आखिरी उम्मीद थे. वह भी सेट हुए, लेकिन फिर आउट हो गए. स्टब्स ने 22 गेंद में 34 रन बनाए. उनके बल्ले से एक चौका और तीन छक्के आए. स्टब्स के आउट होने के बाद लगभग हर किसी ने दिल्ली की हार मान ली थी, लेकिन विपराज निगम और आशुतोष शर्मा को छोड़कर.
भले ही जरूरी रन रन 13 से ऊपर का था. 113 रनों पर 6 विकेट गिर गए थे, लेकिन इन दोनों के मन में कुछ और ही चल रहा था. पहले विपराज निगम ने मारना शुरू किया और दिल्ली की मैच में वापसी कराई. वह 15 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हो गए. जब वह आउट हुए तो 16.1 ओवर में सात विकेट पर 168 रन था. विपराज ने 15 गेंद में 39 रन बनाए. उनके बल्ले से 5 चौके और दो छक्के निकले.
ऐसा लगा कि अब दिल्ली हार जाएगा, लेकिन इस बार आशतोष शर्मा ने मोर्चा संभाला. उनकी जिद के आगे लखनऊ का विशाल स्कोर बौना साबित हुआ. सातवां विकेट गिरने के बाद आशुतोष ने 17वें ओवर में रवि बिश्नोई पर दो चौके और एक छक्का लगाया.
अब आखिरी 12 गेंद में 22 रन बनाने थे. प्रिंस यादव गेंद करने आए. इस ओवर में भी आशुतोष ने 16 रन निकाल लिए. छह गेंद में छह रन चाहिए थे आखिरी ओवर में, लेकिन सामने थे मोहित शर्मा. पहली गेंद पर लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने स्टंपिंग का मौका गंवा दिया. फिर दूसरी बॉल पर सिंगल आया. इसके बाद आशुतोष ने छक्का लगाकर जीत दिला दी.