उत्तर प्रदेशभारत

हमीरपुर: मुंह में कपड़ा ठूंसा, बॉडी पर चोट के निशान… बुजुर्ग भाई बहन की बेरहमी से हत्या | elderly brother and sister murdered by criminals during robbery in hamirpur stwas

हमीरपुर: मुंह में कपड़ा ठूंसा, बॉडी पर चोट के निशान... बुजुर्ग भाई-बहन की बेरहमी से हत्या

हमीरपुर में डबल मर्डर.

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब बुजुर्ग भाई-बहन की गला घोंटकर हत्या कर दी गई और वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. इस दोहरे हत्याकांड की खबर मिलते ही आसपास के कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम ने मौके का जांच-पड़ताल करते हुए घटना से जुड़े सबूत जुटाए. वहीं घटनास्थल पर पहुंचीं एसपी दीक्षा शर्मा ने जल्द से जल्द हत्या का खुलासा करने का आश्वासन दिया.

बिवांर थाना क्षेत्र के पारा गांव में रहने वाले सगे बुजुर्ग भाई-बहन किशनदत्त सोनी और केशकली की लाश उनके घर से मिली. घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था. दोनों के मुंह में कपड़े घुसे थे और शरीर में कुछ चोटों के निशान भी थे, जिससे अंदाज लगाया जा रहा है कि घटना को घर में लूटपाट के दौरान विरोध करने के बाद अंजाम दिया गया. बुजुर्ग भाई-बहन अकेले ही जीवन काट रहे थे, जो कि महोबा जिले के रहने वाले थे, लेकीन यहां उनको खेती मिली थी, जिस कारण वो यहीं रहने लगे थे.

घर में लूटपाट के दौरान की गई भाई-बहन की हत्या!

मृतक किशनदत्त और केशकली ही घर पर रहते थे. दोनों बुढ़ापे के इस पायदान में खेती-किसानी कर अपना गुजर-बसर कर रहे थे. बहन केशकली अपनी ससुराल से 15 साल पहले यहां भाई के पास आकर रहने लगी थी. गांव में किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी. पड़ोसी नारायण सिंह की मानें तो घर में चोर चोरी के लिए आए होंगे और जब दोनों लोग जान गए तो चोरों ने दोनों को मार डाला. गांव में पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन किसी का भी खुलासा नहीं किया गया और आज इतनी बड़ी वारदात घट गई.

ये भी पढ़ें

शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सूचना पर मौके में एसपी दीक्षा शर्मा पुलिस फोर्स के साथ पहुंचीं. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए वारदात से जुड़े साक्ष्य जुटाए. वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया और कहा कि चोरी के दौरान ही दोनों बुजुर्ग भाई-बहन की हत्या की गई है.

एसपी दीक्षा शर्मा ने ग्रामीणों के विरोध को शांत कराया और आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता से जांच कर जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा. घटना को लेकर एसपी दीक्षा शर्मा ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की है. टीम गठन कर जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button