deepika padukone ranveer singh trolled for keeping daughter name dua netizens claimed its muslim name you are hindu

Deepika-Ranveer Trolled For Daughter Name: बॉलीवुड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पिछले महीने ही एक बेटी के पेरेंट्स बने हैं. अभी कुछ दिन पहले ही कपल ने दिवाली के मौके पर अपनी बेटी का नाम रिवील किया है. दीपिका-रणवीर ने अपनी लाडली का नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा है. अपनी बेटी का नाम दुआ रखने पर नेटिजन्स कपल को ट्रोल कर रहे हैं.
दिवाली के मौके पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने ने अपनी लाडली की झलक फैंस को दिखाई. उन्होंने बेटी के पैरों की एक फोटो शेयर करते हुए बेटी का नाम और उसका मतलब बताया. कपल ने कैप्शन में लिखा- ‘दुआ पादुकोण सिंह. दुआ जिसका मतलब है प्रार्थना. क्योंकि वो हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है. हमारे दिल प्यार और ग्रेटिट्यूड से भरे हुए हैं.’
धर्म पर सवाल उठा रहे नेटिजन्स
दीपिका और रणवीर की बेटी का नाम कई लोगों को पसंद नहीं आया. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए उन्हें ट्रोल करने लगे. दरअसल सोशल मीडिया पर यूजर्स का दावा है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी बेटी का मुस्लिम नाम रखा है. जबकि कपल का ताल्लुक हिंदू धर्म से है. ऐसे में लोग उनके धर्म पर सवाल उठा रहे हैं.
‘आप लोग कैसे हिंदू हैं?’
एक यूजर ने कमेंट में लिखा- ‘दुआ नहीं, प्रार्थना.’ दूसरे ने लिखा- ‘ये एक अरबी या मुस्लिम शब्द है. आप लोग कैसे हिंदू हैं.’ एक शख्स ने कहा- ‘दुआ? कोई हिंदू नाम नहीं सूझा क्या? दुआ? दुआ क्यों? प्रार्थना क्यों नहीं? आप दोनों हिंदू हैं, भूल गए हैं क्या?’
इसके अलावा एक में कमेंट किया- ‘हिंदू नामों की कमी हो गई थी क्या?’ एक यूजर ने कहा- ‘इसकी जगह तो प्रार्थना नाम होता तो अच्छा होता, हिंदू होकर मुस्लिम नाम.’
ये भी पढ़ें: इंडियन स्टार क्रिकेटर को आज अपने इशारों पर नचाती है ये बच्ची, तस्वीर देखकर आपने पहचाना?