मनोरंजन

Deepika Padukone may follow Aishwarya Rai Alia Bhatt Anushka Sharma Parenting Style Can skip hire Nanny

Deepika Padukone Not Hire Nanny For Daughter: बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनो सातवें आसमान पर हैं. दरअसल ये जोड़ा गणेश चतुर्थी के अगले दिन प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बने थे. इन्होंने 8 सितंबर, 2024 को अपने नन्ही परी के वेलकम की अनाउंसमेंट की थी. तब से तमाम सेलेब्स और फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं. वहीं शाहरुख खान से लेकर अंबानी तक अस्पताल में दीपिका और उनकी नन्ही गुड़िया से मिलने भी पहुंचे थे. इन सबके बीच

दीपिका पादुकोण अपनी बेटी के लिए नहीं रखेंगी नैनी?
कहा जा रहा है कि रणवीर सिंह अपनी बेटी की पेरेटिंग के लिए रणबीर कपूर के पेरेंटिंग स्टाइल को फॉलो कर सकते हैं क्योंकि वह उनसे काफी इम्प्रेस हैं. और अब एक और रिपोर्ट की मानें तो न्यू मॉम दीपिका तीन अभिनेत्रियों, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन की पेरेंटिंग स्टाइल को चुन सकती हैं.

दरअसल बॉलीवुडलाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया कि दीपिका पादुकोण अपनी लाडली की परवरिश के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन को फॉलो कर सकती हैं. बता दें, ऐश्वर्या राय बच्चन ने आराध्या के लिए किसी नैनी को नहीं रखा था और अकेले ही अपनी बेटी का पूरा ख्याल रखा.। यहां तक ​​कि जया बच्चन ने भी उन्हें ‘हैंड्स-ऑन-मॉम’ का टैग दिया था. खैर, दीपिका अपनी बेटी के लिए भी यही रास्ता अपना सकती हैं.

 


आलिया-अनुष्का की पेरेंटिंग स्टाइल को कर सकती हैं फॉलो
सिर्फ ऐश्वर्या राय बच्चन ही नहीं, दीपिका पादुकोण आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा की पेरेंटिंग स्टाइल को भी फॉलो कर सकती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने कहा अनुष्का की तरह ही दीपिका और रणवीर भी अपने बच्चे को अभी मीडिया से दूर रख सकते हैं. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि सूत्र ने बताया है कि दीपिका आलिया की राह पर चल सकती हैं और अपनी बेटी को थोड़ी बड़ी होने पर दुनिया के सामने पेश कर सकती हैं.

दीपिका-रणवीर सिंह ने यूं की थी बेटी के आने की अनाउंसमेंट
रणवीर और दीपिका ने अपने आईजी हैंडल पर एक कोलैबोरेटिव पोस्ट में अपनी बेटी के वेलकम की खबर शेयर की थी. नोट में एक बच्ची के चेहरे का इल्यूश्ट्रेशन था और उसके अंदर लिखा था, ‘आपका वेलकम है बेबी! 8.9.2024. दीपिका और रणवीर’. बता दें कि, रणवीर ने बार-बार कहा कि वह अपने आसपास फीमेल एनर्जी को पसंद करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह दीपिका की बचपन की तस्वीरों को देखकर बहुत खुश होते थे और एक बेटी की कामना करते थे। खैर, अभिनेता की इच्छा पूरी हो गई है.

 


ये भी पढ़ें:-टीवी इंडस्ट्री में Nia Sharma ने पूरे किए 14 साल, एक्ट्रेस ने स्पेशल केक काटकर सेलिब्रेट की जर्नी

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button