खेल

Rishabh Pant become highest run scorer in Australia as visiting Wicketkeeper IND vs AUS 1st Pert Test

Rishabh Pant Record In Australia: ऋषभ पंत ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले की पहली पारी में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 37 रन बनाए. आपको लग रहा होगा कि यह पंत के लिए लो स्कोर है, लेकिन टीम इंडिया के लिए पारी में यह दूसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर रहा. इन रनों के साथ पंत ने बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़ते हुए एक खास रिकॉर्ड में खुद को नंबर वन पर काबिज कर लिया. 

दरअसल अब ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के अंदर बतौर विजिटिंग विकेटीकपर (दौरा करने वाली टीमों के साथ आने वाले विकेटकीपर) सबसे ज्यादा रन बना लिए हैं. 

इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर एलन नॉट के नाम पर दर्ज था. नॉट ने ऑस्ट्रेलिया में 643 रन स्कोर किए थे. अब पंत ने 661 रन स्कोर कर एलन नॉट का रिकॉर्ड धराशाई कर दिया. गौर करने वाली बात यह है कि नॉट ने 22 पारियां खेली थीं, जबकि पंत ने 13वीं पारी में यह कमाल कर दिया. 

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले विजिटिंग विकेटकीपर

ऋषभ पंत- 661 रन 

एलन नॉट- 643 रन

जेफ डुजोन- 587 रन.

गेंदबाजों के नाम रहा पहला दिन

गौरतलब है कि पर्थ टेस्ट का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा. पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया 49.4 ओवर में 150 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम के लिए नितीश कुमार रेड्डी ने 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए. 

फिर अपनी पहली पारी में बैटिंग के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम दिन खत्म होने तक 67/7 रन बोर्ड पर लगा सकी. इस दौरान टीम इंडिया के लिए मुकाबले में कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. बाकी 2 विकेट मोहम्मद सिराज और 1 विकेट हर्षित राणा को मिला. 

 

ये भी पढ़ें…

कैच छोड़ने के उस्ताद हैं विराट कोहली, शर्मनाक रिकॉर्ड में बाबर आजम से भी आगे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button