खेल

David Warner wishing everyone a very happy Ganesh Chaturthi here know latest sports news

David Warner-Ganesh Chaturthi: आज देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. खासकर, महाराष्ट्र और मुबंई में गणेश चतुर्थी के मद्देनजर भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. भारत के अलावा दुनिया के कई अन्य देशों में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर डेविड वॉर्नर की स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने गर्मजोशी से गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया. इसके बाद उन्होंने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी लगाई.

सोशल मीडिया पर डेविड वॉर्नर की स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब डेविड वॉर्नर का भारत प्रेम दिखा हो… इससे पहले कई मौकों पर डेविड वॉर्नर भारतीय संस्कृति के लिए अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं.

ऐसा रहा है डेविड वॉर्नर का करियर

वहीं, डेविड वॉर्नर के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 112  टेस्ट मैचों के अलावा 161 वनडे और 110 टी20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है. डेविड वॉर्नर ने टेस्ट मैचों में 70.2 की स्ट्राइक रेट और 44.6 की एवरेज से 8786 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में डेविड वॉर्नर के नाम 26 शतक और 37 अर्धशतक दर्ज है. वनडे फॉर्मेट में डेविड वॉर्नर ने 97.26 की स्ट्राइक रेट और 45.01 की एवरेज से 6932 रन बनाए हैं. वनडे फॉर्मेट में डेविड वॉर्नर के नाम 22 शतक दर्ज है. इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में डेविड वॉर्नर ने 33 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. इस बल्लेबाज ने 110 टी20 मैचों में 139.77 की स्ट्राइक रेट और 40.52 की एवरेज से 6565 रन बनाए हैं. डेविड वॉर्नर ने टी20 फॉर्मेट में 4 बार शतक का आंकड़ा पार किया है.

ये भी पढ़ें-

ENG vs SL: 147 सालों के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा… जो सचिन-ब्रैडमैन नहीं कर सके ओली पोप ने किया वो कारनामा

Watch: WFI अध्यक्ष का संगीन आरोप, कहा- विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस ज्वॉइन कर साबित किया कि…



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button