Ishan Kishan Looks In Good Touch As He Prepares For The WTC Final Here Watch Viral Video IND Vs AUS

Ishan Kishan Viral Video: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें 7 जून से ओवल के मैदान पर आमने-सामने होंगी. वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किश नजर आ रहे हैं. ईशान किशन प्रैक्टिस सेशन के दौरान बेहतरीन शॉट खेल रहे हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
आईसीसी ने ईशान किशन का वीडियो अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो में नेट्स प्रैक्टिस के दौरान ईशान किशन ताबड़तोड़ शॉट लगाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर ईशान किशन को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात कह रहे हैं.
ईशान किशन पर रिकी पोंटिंग ने क्या कहा?
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की सिफारिश की है. दरअसल, रिकी पोंटिंग ने कहा कि मैं अपनी प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन को निश्चित तौर पर शामिल करूंगा. उन्होंने कहा कि अगर आपको वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की ट्रॉफी हासिल करनी है तो मैच जीतना होगा. यहीं कारण है कि 5 दिन के बाद भी 1 दिन रखा गया है. अगर आपकी टीम में ईशान किशन जैसे खिलाड़ी होंगे तो वह एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: धोनी के एक कॉल से हुई लीजेंड की सीएसके में वापसी, ऐसे बनाई गई चैंपियन बनने की राह