David Warner Reaction On Delhi Capitals Sunrisers Hyderabad DC Vs SRH IPL 2023 Latest News

David Warner Reaction: डेविड वॉर्नर की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 रनों से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स के सामने मैच जीतने के लिए 198 रनों का लक्ष्य था, लेकिन 20 ओवर में 6 विकेट पर महज 188 रन बना सकी. दिल्ली कैपिटल्स के लिए फिल साल्ट के अलावा मिचेल मार्श ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए फिल साल्ट ने 35 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके जड़े. जबकि मिचेल मार्श ने 39 गेंदों पर 63 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 1 चौके और 6 छक्के जड़े. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मयंक मारकंडे ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार, ओकील हौसेन, टी. नटराजन और अभिषेक शर्मा को 1-1 कामयाबी मिली.
इस हार पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने क्या कहा?
वहीं, इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि हमने गेंदबाजी में निराशाजन प्रदर्शन किया, लेकिन मिचेल मार्श ने बेहतरीन खेल का नजारा पेश किया. इस तरह 9 रनों से मैच हारना निराशाजनक है… उन्होंने कहा कि मैच बढ़ने के साथ-साथ विकेट स्लो होता गया. खासकर, आप जब मिडिल ओवर में विकेट लगातार गवाएंगे तो हालात मुश्किल होंगे.
डेविड वॉर्नर ने अक्षर पटेल की तारीफ की
हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर अक्षर पटेल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अक्षर पटेल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. डेविड वॉर्नर ने कहा कि अगर हमारे टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज अच्छा करते तो अक्षर पटेल मिडिल ओवर में स्पिनर्स के खिलाफ मैच निकाल सकते थे. खासकर, रन चेज के दौरान मिडिल ओवर में हमारी टीम ने लगातार विकेट गवाएं, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा.
ये भी पढ़ें-
DC vs SRH: अभिषेक शर्मा का कैच लेने के बाद डेविड वॉर्नर का जश्न हुआ वायरल, देखिए वीडियो