खेल

David Warner Batted As Right Hander During The Free Hit Hrithik Shokeen DC Vs MI IPL 2023 Latest News

David Warner Viral Video: आपने क्रिकेट में अकसर बल्लेबाजों को रिवर्स स्वीप या स्विच हिट खेलते देखा होगा, लेकिन क्या आपने मैच के दौरान किसी लेफ्ट हैंडर बैट्समैन को राइड हैंडेड बैट्समैन बनते देखा है? जी हां… दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने कुछ ऐसा ही किया. जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर डेविड वार्नर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर डेविड वार्नर के शॉट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो दिल्ली कैपिटल्स की पारी के आठवें ओवर का है. वह ओवर मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ऋतिक शौकीन डाल रहे थे. जबकि स्ट्राइक पर थे डेविड वार्नर…. ऋतिक शौकीन ने नो बॉल डाली, जिसके बाद अगली गेंद फ्री हिट थी. इस फ्री हिट पर डेविड वार्नर ने लैफ्ट हैंडेड बैट्समैन के बदले राइड हैंडेड बैटिंग करने का फैसला किया. हालांकि, वह फ्री हिट का फायदा नहीं उठा सके. डेविड वार्नर फ्री हिट पर महज एक रन बना सके, लेकिन साइड बदलकर खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

दोनों टीमों को सीजन की पहली जीत का इतंजार

वहीं, इस मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें अरूण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने है. इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दरअसल, दोनों टीमों को सीजन की पहली जीत का इंतजार है. आईपीएल 2023 सीजन में अब तक मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स को जीत नहीं मिली है. बहरहाल, खबर लिखे जाने तक दिल्ली कैपिटल्स की टीम 12 ओवर में 4 विकेट पर 95 रन बना चुकी है.

ये भी पढ़ें-

IPL 2023: हर्षल के नॉन स्ट्राइक खिलाड़ी को रन आउट न करने पर हर्षा भोगले ने उठाया सवाल, स्टोक्स ने दिया ‘नो कंट्रोवर्सी’ आइडिया



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button