खेल

West Indies Pacer Shamar Joseph Left His Security Guard Job In January 2023 Now Took 5 Wicket Haul Against Australia In Test Debut

Shamar Joseph Story: शमर जोसेफ ने ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग को टेस्ट में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. ठीक एक साल पहले तक सिक्योरिटी गार्ड रहने वाले वेस्टइंडीज़ के पेसर शमर जोसेफ ने टेस्ट डेब्यू में ही स्टीव स्मिथ सहित कुल पांच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बना लिया. वेस्टइंडीज़ के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने तक शमर का सफर काफी प्रेरणादायक रहा. उन्होंने करियर की पहली गेंद पर ही स्टीव स्मिथ को पवेलियन की राह दिखा दी थी.

इन दिनों ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला एडिलेड में जारी है. इस मैच के ज़रिए वेस्टइंडीज़ के शमर जोसेफ ने टेस्ट और अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया और पहले ही मैच में उन्होंने कहर बरपा दिया. डेब्यू मैच में शमर ने ऑस्ट्रेलिया की सरज़मीं पर ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बना लिया. टेस्ट की पहली पारी में वेस्टइंडीज़ के पेसर ने स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन को अपना शिकार बनाया. 

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट तक आसान नहीं रहा सफर

अंतर्राष्ट्रीय करियर की पहली पारी में पंजा खोलेने वाले शमर का सफर इतना आसान नहीं रहा है. इससे पहले शमर एक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे. उन्होंने जनवरी, 2023 में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी छोड़ी और ठीक एक साल बाद यानी जनवरी 2024 में ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग को अपनी बॉलिंग से तहस-नहस कर दिया. वेस्टइंडीज़ की नेशनल टीम में आने से पहले शमर ने सिर्फ पांच फर्स्ट क्लास मैच खेले. पांच फर्स्ट क्लास मैचों की 10 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 21.80 की औसत से 21 विकेट झटके और वेस्टइंडीज़ में आने के लिए रास्ता बनाया. 

वहीं टेस्ट की बात करें तो वेस्टइंडीज़ पहली पारी में 188 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए किर्क मैकेंजी ने सबसे बड़ी 50 रनों की पारी खेली. इसके अलावा पांच विकेट लेने वाले शमर जोसेफ ने 36 रन बनाए. जवाब में अपनी पहली पारी के लिए बैटिंग पर उतरी ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज़ ने 283 रनों पर ऑलआउट कर दिया था. इस दौरान वेस्टइंडीज़ के लिए शमर ने 5 विकेट झटके. इसके अलावा जस्टिन ग्रीव्स और केमार रोच ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. वहीं अल्जारी जोसेफ को 1 सफलता मिली. 2009 के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब वेस्टइंडीज़ ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में उन्हीं की सरज़मीं पर ऑलआउट किया हो. 

फिर दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरी वेस्टइंडीज़ ने दूसरा दिन खत्म होने तक 6 विकेट पर 73 रन बोर्ड पर लगा लिए. अभी वेस्टइंडीज़ 22 रनों से पीछे चल रही है. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs AFG: ‘टीम इंडिया को शिकायत नहीं करना चाहिए थी, क्योंकि…’, विवादित ओवरथ्रो पर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button