Sonam Kapoor Birthday See inside pictures of the actress Delhi bungalow worth Rs 173 crore


सोनम कपूर ने दिल्ली के बिजनेसमैन आनंद आहूजा संग शादी की है. यही वजह है कि इस स्टार कपल का देश की राजधानी में एक बहुत ही आलीशान बंगला है.

सोनम और आनंद के इस बंगले का नाम ‘शेरमुखी बंगला’ है. जो दिल्ली के पॉश इलाके पृथ्वीराज रोड पर बना हुआ है.

सोनम का ये आलीशान ससुराल 28 हजार 530 स्कवॉयर फीट में बना हुआ है. जिसमें आपको हर तरह की सुख-सुविधाएं देखने को मिलेगी.

खबरों की मानें तो आनंद और सोनम के इस बंगले की कीमत करीब 173 करोड़ रुपए की है. सोनम के घर के लिविंग एरिया में आपको लाइट कलर के सोफे लगे हुए दिखाई देंगे. जहां पर सामने एक टेबल भी लगी है.

घर को सिर्फ मंहगे इंटीरियर ही नहीं बल्कि कई बड़े झूमर और बेहतरीन फर्नीचार के साथ भी सजाया गया है. जो इस शाही लुक देते हैं.

ये सोनम और आनंद का बेडरूम है. जो पूरी तरह से व्हाइट कलर से डेकोरेटिड है. अपने इस घर की सभी तस्वीरें एक्ट्रेस वक्त-वक्त पर इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.

बता दें कि सोनम और आनंद ने 8 मई 2018 को मुंबई में ग्रैंड वेडिंग की थी. दोनों की शादी में फैमिली के अलावा बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स शामिल हुए थे.

अब शादी के बाद ये स्टार कपल एक बेटे का पेरेंट्स बन चुके हैं. जिसका नाम इन्होंने वायु आहूजा रखा है.
Published at : 09 Jun 2024 05:03 PM (IST)
Tags :