खेल

Exclusive How Did Mohammad Hafeez Get Professor Name Who Gave Him Nickname? Mohammad Hafeez Abp Interview

Mohammad Hafeez Interview: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफ़ीज को क्रिकेटिंग वर्ल्ड में प्रोफेसर नाम से जाना जाता है. क्या आपने कभी सोचा है कि मोहम्मद हफ़ीज को प्रोफेसर क्यों कहा जाता है? एबीपी को इस सवाल का जवाब खुद प्रोफेसर मोहम्मद हफ़ीज ने ही दिया है. दरअसल, मोहम्मद हफ़ीज आजकल कतर की राजधानी दोहा में लेजेंड्स लीग क्रिकेट खेल रहे हैं. इस दौरान एबीपी में उनका एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू लिया, जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर बात की और उनमें एक मजेदार कहानी ‘प्रोफेसर’ नाम की थी.

प्रोफेसर कैसे बने मोहम्मद हफ़ीज?

एबीपी ने मोहम्मद हफ़ीज से पूछा कि असल में उन्हें प्रोफेसर नाम का निकनेम कैसे मिला और किसने दिया, क्या उन्होंने किसी यूनिवर्सिटी में पढ़ाया है? इस सवाल का हफ़ीज ने हंसते हुए जवाब दिया और कहा कि, नहीं, मैंने किसी यूनिवर्सिटी में नहीं पढ़ाया. ये नाम ड्रेसिंग रूम से निकला हुआ है. हमलोग जब मैच खेलकर ड्रेसिंग रूम में आते थे तो मैं क्रिकेट की थोड़ी ज्यादा बारिकियों के बारे में और ज्यादा सीखने और समझने की बात किया करता था.  इस वजह से सब मुझे प्रोफेसर कहने लगे और फिर एक बार लाइव मैच की कॉमेंट्री करते हुए रमीज राजा ने इस बात का जिक्र ऑन एयर कर दिया. फिर, वहां से ये बात चलते-चलते पूरी दुनिया में फैल गई और फैन्स को ये चीज पसंद आई तो जो चीज फैन्स को पसंद हो, उसके साथ आपको खुश रहना चाहिए. तो मैं अपने इस निकनेस से काफी खुश हूं.

मोहम्मद हफ़ीज का करियर

मोहम्मद हफ़ीज ने पाकिस्तान के लिए 55 मैचों में 3,652 रन और 53 विकेट, 218 वनडे मैचों में 6,114 रन और 139 विकेट, वहीं 119 टी-20 मैचों में 2,514 रन और 61 विकेट हासिल किए हैं. हफ़ीज हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग में भी खेलते हुए दिखाई दिए थे और अब वह लेजेंड्स लीग क्रिकेट में भी एशिया लॉयन्स की ओर से खेल रहे हैं. इंडिया महाराजास के साथ हुए लीग के दूसरे मैच में रॉबिन उथप्पा ने हफ़ीज की लगातार तीन गेंदों पर 3 छक्के लगाकर पुराने दिनों की याद दिला दी थी.

यह भी पढ़ें: Exclusive: UK की नागरिकता लेकर IPL में खेलेंगे मोहम्मद आमिर? abp से बातचीत में बताया फ्यूचर प्लान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button