उत्तर प्रदेशभारत

Bareilly: बहनोई से घंटों बात, रील बनाने का शौक… पति ने गोली मारकर की पत्नी की हत्या | Bareilly husband shoots wife to death for suspicion and making reels, made false story of robbery

Bareilly: बहनोई से घंटों बात, रील बनाने का शौक... पति ने गोली मारकर की पत्नी की हत्या

पति को था शक तो पत्नी को मार दी गोली

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दिल दहलाने देने वाली खबर सामने आई. यहां के हेमलता केस का पुलिस ने खुलासा किया. इस मामले में महिला के पति और उसके दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पहले दोनों आरोपियों को शक की बिनाह पर हिरासत में लिया था. लेकिन जब दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई तो सच सामने आ गया.

पूछताछ में पति और उसके दोस्त ने पूरी कहानी बताई. पति ने बताया की उसने ही लूट की झूठी कहानी बनाकर अपनी पत्नी को दो गोली मारकर उसकी हत्या की थी. आरोपी ने बताया कि पत्नी बहनोई से फोन पर काफी देर तक बात करती थी. पत्नी को रील बनाना भी बहुत पसंद था. जब वह गर्भवती हुई तो पति को उसपर शक होने लगा. पत्नी पर शक होने के बाद पत्नी को मायके से लाते समय पति ने रास्ते में उसको गोली मार दी.

शक के आधार पर हिरासत में था पति

वहीं पुलिस ने हत्यारोपी पति के पास से लुट के सामान में एक जोड़ी पायल, दो मोबाइल, एक अवैध तंमचा और दो कारतूस बरामद किए हैं. बरेली के थाना शाही पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बीते दिन गांव आनंदपुर बाजार के पास राधाकृष्ण सत्संग भवन से मृतिका हेमलता के पति राजकुमार और उसके दोस्त रामबहादुर को शक के आधार पर हिरासत में लिया था.

पत्नी पर शक करता था आरोपी

बकैनिया गांव के रहने वाले राजकुमार की शादी शीशगढ़ के गांव मल्सा खेड़ा की रहने वाली हेमलता के साथ हुई थी. आरोपी ने पहले पुलिस को अपने बयान में कहा था की वह 14 मई को अपनी ससुराल शीशगढ़ से लौट रहा था. इसी बीच बदमाशों ने घेरकर बाइक रोक ली और तमंचों के जोर पर लूटपाट शुरू कर दी. लूटपाट का विरोध करने पर हेमलता की दो गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी थी.

पत्नी के गर्भवती होने पर गहराया शक

जांच में ये बात भी सामने आई थी की राजकुमार अपनी पत्नी हेमलता पर शक करता था. इसी शक की वजह से वह हेमलता को उसके परिजनों और रिश्तेदारों से फोन पर बात नहीं करने देता था. वह मृतका हेमलता के साथ कई बार मारपीट भी करता था. हेमलता के गर्भवती होने पर शक करने के कारण राजकुमार ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और अपने दोस्त रामबहादुर के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी बनाकर मामले को मोड़ने की कोशिश की. लूटपाट के बाद भी पति को कोई चोट न होने पर वह पहले ही दिन से पुलिस के रडार पर था.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button