मनोरंजन

OMG 2 Actress Vedika Nawani Told That She Did Not Face Any Problem While Shooting Period Scenes In Film

Vedika Nawani On OMG 2: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) स्टारर फिल्म ‘ओएमजी 2’ (OMG 2) बहुत जल्द थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. फिल्म को सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने 20 एडिट के साथ ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है. हालांकि इसके बाद मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट बदलने के बारे में सोच रहे हैं. इसी बीच फिल्म में नजर आने वाली एक्ट्रेस वेदिका नवानी ने फिल्म को लेकर खुलकर बात करते हुए कई बड़े बयान दिए हैं.

फिल्म को लेकर विवाद होना तय था – वेदिका

टाइम्स ऑफ इंडिया से फिल्म के विवाद के बारे में बात करते हुए वेदिका ने कहा, “फिल्म जिस विषय पर बनी है उसपर विवाद होना तो तय ही था. लेकिन मैं फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटिड हूं, क्योंकि इसका उद्देश्य बहुत अच्छा है..” वहीं फिल्म में यौन शिक्षा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं माध्यमिक विद्यालय में थी, और तब मेरे साइंस सबजेक्ट में प्रजनन अंगों के बारे में एक अध्याय था. मैं उसे पढ़ते हुए बहुत हैरान थी साथ ही मुझे काफी शर्म भी आ रही थी. “ 

सहजता से शूट हुए फिल्म में पीरियड्स वाले सीन – वेदिका

इस इंटरव्यू में वेदिका ने पीरियड्स को लेकर बात करते हुए कहा कि, “ओएमजी 2 भी मासिक धर्म चक्र पर बात की गई है. लेकिन जब उन सीन की शूटिंग हो रही थी तो सभी चीजों का बहुत अच्छे से ध्यान रखा गया. जिसकी वजह से मुझे शूटिंग करने में बिल्कुल भी अजीब महसूस नहीं हुआ. बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के अलावा अरुण गोविल, गोविंद नामदेव भी और यामी गौतम भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. 

तय तारीख पर ही रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है, लेकिन सीबीएफसी द्वारा सुझाए गए इतने सारे बदलावों के साथ मेकर्स का इसे तय तारीख पर रिलीज करना थोड़ा मुश्किल लग रहा है. हालांकि जब ईटाइम्स ने निर्माताओं में से एक अश्विन वर्दे से इस मामले में बात की तो उन्होंने ये पुष्टि की कि फिल्म दी गई तारीख यानि 11 अगस्त को ही रिलीज की जाएगी.

यह भी पढ़ें – 

Pankhuri Awasthy Baby Video: पांच दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं पंखुड़ी अवस्थी, पति के साथ ट्विंस को गोद में लिए आईं नजर

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button